फिरोजाबाद: 5 दिन पहले लकड़ी माफिया द्वारा वन्य कर्मियों पर हमला कर लूटी गई बंदूकों में से दूसरी बंदूक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस अब तक तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, इनमें से एक को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा था. पकड़े गए यह सभी आरोपी शातिर बदमाश हैं, जिनके खिलाफ पहले से भी कई केस दर्ज हैं.
11 फरवरी को टीम पर किया था हमला: बता दें कि 11 फरवरी को वन विभाग की टीम को यह जानकारी मिली थी की नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव हरिया के जंगल में कुछ वन माफिया लकड़ी का अवैध रूप से कटान कर रहे हैं. वन विभाग की 10 सदस्य टीम दरोगा प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंची, तो लकड़ी माफिया और उसके गुर्गों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया.
हमले में दरोगा और दो गार्डों को गंभीर चोटें आयीं थीं. वन माफिया दो राइफल में भी लूट ले गए थे. मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी ध्रुव को एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया.
अन्य आरोपियों की तलाश: उसके कब्जे से वनकर्मियों से लूटी गई एक रायफल भी बरामद की गई थी. मामले में राजू नाम के दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. तीसरे अभियुक्त बृजेश पुत्र सिलेटी सिंह निवासी गांव हरिया नसीरपुर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी नसीरपुर राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश के कब्जे से लूटी गई दूसरी राइफल को भी बरामद कर लिया है. इस मामले के जो अन्य अभियुक्त हैं उनकी भी तलाश की जा रही है.