बूंदी. जिले के देई थाना क्षेत्र के जेतपुर के तलवास चौराहे पर अवैध खनन की सूचना पर शनिवार कार्रवाई करने के लिए पहुंची खनिज विभाग की टीम पर हमला करते हुए पथराव कर दिया. हमलावरों ने पत्थर से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भी फरार हो गए. हमले में दो होम गार्ड जख्मी हो गए. हमलावरों ने सरकारी जीप को भी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस को रिपोर्ट सौंपने पर पुलिस ने पांच छह जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खनिज विभाग की टीम जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी. टीम में खनिज अभियंता सर्तकता कोटा ललित मंगल, खनिज कार्य निदेशक बूंदी द्वितीय ईशा अवार्ड वाहन चालक नरसीराम मय जाब्ते के साथ जेतपुर पहुंचे. जहां पर दो पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास कर करते इससे पहले ही उन लोगों पर पत्थरबाजी कर दी गई. मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर फरार हो गये. इस दौरान विभाग के बॉर्डर गार्ड भगवानराम 44 पुत्र सोहनलाल और दूसरे गार्ड राजपाल को चोटें आई हैं.
पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, केंट्रा और ट्रक में भिडंत, केबिन को गैस कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला
देई थाना क्षेत्र के जेतपुर के तलवास चौराहे पर अवैध खनन पर शनिवार कार्रवाई करने के लिए पहुंची खनिज विभाग की टीम पर पथराव कर हमला कर दिया. खनन माफियायों ने दो पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी छुड़ा कर फरार हो गए.
पुलिस ने दी दबिश, आरोपी फरार : देई थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर खनिज विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर विभाग द्वारा सौंपे गए वीडियो के आधार पर जेतपुर निवासी फोजी गुर्जर, शंकर गुर्जर, धनकपुरा निवासी धनराज मीणा, रैणा गांव निवासी राधाकृष्ण गुर्जर की पहचान कर मकानों पर दबिश देकर तलाश की गई. लेकिन आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग चुके थे. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पहले भी कर चुके है हमला :जेतपुर में पहाड़ियों व तालाब के पेटे में खनन किया जा रहा है. इससे पूर्व उपखंड अधिकारी नैनवां द्वारा भी पहाड़ी पर खनन देखने जाने पर खननकर्ताओं ने हमला कर दिया था .जिस पर उपखंड अधिकारी के होमगार्ड की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.