बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन पर सिकन्दराबाद-दानापुर सुपरफास्ट पर पथराव, यात्रियों में मची अफरातफरी - Stone pelting on train in Buxar - STONE PELTING ON TRAIN IN BUXAR

Secunderabad Danapur Superfast बक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन पर सिकन्दराबाद सुपरफास्ट ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए पथराव ने यात्रियों को डरा दिया. घटना डाउन लाइन से ट्रेन गुजरने के दौरान हुई. पथराव के कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों ने सीटों के नीचे छुपकर खुद को बचाया. कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जिसमें पत्थर के टकराने की आवाज स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है.

ट्रेन पर पथराव
ट्रेन पर पथराव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 10:02 PM IST

बक्सरःबक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों ने सिकन्दराबाद सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री भी इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 12791 सिकन्दराबाद दानापुर डाउन सुरफास्ट एक्सप्रेस चौसा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी. तभी कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया. ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने बताया कि, वे लोग सीट पर बैठे थे. तभी एक के बाद एक कई पत्थर ट्रेन की खिड़की के पास लगे लोहे की रॉड से टकराने लगा. जिसके बाद वे सभी सीट से नीचे उतरकर बैठ गए.

रेलवे के अधिकारी कर रहे जांचः इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग ट्रेन का वीडियो बना रहे हैं. उसमें पत्थर की टकराने का आवाज भी सुनाई दे रही है. प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री भी इधर-उधर भाग रहे थे. यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को पथराव के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद दानपुर से लेकर बक्सर तक हड़कम्प मच गया. आननफानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

"डाउन सिकन्दराबाद ट्रेन पर चौसा में पथराव हुआ है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में अब तक किसी को चोट लगने की कोई सूचना नहीं है."- दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः Stone pelting on Train : बिहार के मोतिहारी में इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव, कई यात्रियों को लगी चोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details