बीकानेर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के सामने जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. मंगलवार को मोहल्लेवालों ने निर्माण कार्य का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने इस दौरान लोगों से समझाइश करने का प्रयास किया. एकबारगी लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र में निजी स्कूल के सामने जमीन, जिस पर पार्क की चार दिवारी बनी हुई है. उसे स्कूल प्रबंधन ने अपना बताते हुए हाईकोर्ट में मामला दायर किया था. स्कूल के संचालक गजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को इस जमीन पर निर्माण कार्य के दौरान जाप्ता मुहैया कराने के निर्देश दिए थे. इसी को लेकर इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया.