राजस्थान

rajasthan

विवादित जमीन पर निर्माण का विरोध, लोगों ने पुलिस टीम पर फेंके पत्थर - Ruckus in Bikaner

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 4:49 PM IST

Stone Pelting on Police Team, बीकानेर में निजी स्कूल के सामने एक विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके, जिसपर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया.

विवादित जमीन पर निर्माण का विरोध
विवादित जमीन पर निर्माण का विरोध (ETV Bharat Bikaner)

विवादित जमीन पर निर्माण का विरोध (ETV Bharat Bikaner)

बीकानेर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के सामने जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. मंगलवार को मोहल्लेवालों ने निर्माण कार्य का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने इस दौरान लोगों से समझाइश करने का प्रयास किया. एकबारगी लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

दरअसल, सदर थाना क्षेत्र में निजी स्कूल के सामने जमीन, जिस पर पार्क की चार दिवारी बनी हुई है. उसे स्कूल प्रबंधन ने अपना बताते हुए हाईकोर्ट में मामला दायर किया था. स्कूल के संचालक गजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को इस जमीन पर निर्माण कार्य के दौरान जाप्ता मुहैया कराने के निर्देश दिए थे. इसी को लेकर इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया.

इसे भी पढ़ें :अलवर में विवादित जमीन पर शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद

लोगों ने किया विरोध :जैसे ही स्कूल प्रबंधन ने वहां निर्माण कार्य शुरू कराया, वहां लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस के सामने ही लोगों ने नारेबाजी की और विरोध जताया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से समझाइश का प्रयास भी किया. इस दौरान अचानक भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर मौजूद रहे. अब मौके पर शांति है और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें :विवादित जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला, 10 बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details