नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सेंट्रल जिला पुलिस के स्पेशल स्टॉफ ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो यहां से छीने/चोरी किए गए मोबाइल फोन को पड़ोसी मुल्क नेपाल में सप्लाई करता था. इस गिरोह के चार सदस्यों को स्पेशल स्टॉफ ने गिरफ्तार किया है जिसमें एक दंपती भी शामिल है. चोरी का माल मधुबनी, बिहार के रास्ते नेपाल भेजा जाता था.
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे 226 महंगे छीने/चोरी हुए मोबाइल फोन, 140 एडॉप्टर और 90 यूएसबी केबल और एक स्विफ्ट कार भी बरामद किया है. बरामद कार को अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाता था. इस गिरोह का मास्टरमाइंड अर्जुन उर्फ प्रेम उर्फ विकास है वो ही इस पूरे रैकेट को ऑपरेट करता है.
मुख्य आरोपी अर्जुन उर्फ प्रेम उर्फ विकास के खिलाफ पहले से हत्या, डकैती, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत 14 से अधिक मामल दर्ज हैं और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के नबी करीम का घोषित बदमाश भी है. संभावना जताई जा रही है कि इनकी गिरफ्तार के बाद नई दिल्ली, दक्षिण पश्चिम, उत्तर और मध्य जिले के कुल 53 चोरी के मामले सुलझ गए हैं.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी एम हर्षवर्द्धन के मुताबिक 19 मई 2024 को दोपहर 3:35 बजे स्पेशल स्टाफ की टीम को अर्जुन की गतिविधियों के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. गुप्त मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने मुखबिर के साथ मिलकर अजमेरी गेट रेड लाइट, कमला मार्केट, दिल्ली के पास जाल बिछाया. टीम ने कड़ी नजर रखी और वहां जाल बिछाया, जहां कुछ देर बाद टीम को एक ग्रे रंग की स्विफ्ट कार नजर आई.
टीम ने तुरंत कार को अजमेरी गेट रेड लाइट, कमला मार्केट, दिल्ली के पास रोका और अर्जुन और उसकी पत्नी एक्स को अजमेरी गेट रेड लाइट, कमला मार्केट, दिल्ली के पास एक ग्रे रंग की स्विफ्ट कार के साथ पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम अर्जुन उर्फ प्रेम उर्फ विकास (26) और अर्जुन की पत्नी एक्स (24) बताया जोकि दिल्ली के पहाड़गंज के निवासी हैं. इसके अलावा, उनके कहने पर सह-अभियुक्त जगरनाथ कुमार (28) और हिमांशु उर्फ मोटा को भी पकड़ा है जोकि मधुबनी, बिहार का रहने वाला है. उसको स्पेशल स्टॉफ ने नेपाल सीमा से धरदबोचा है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: नाबालिगों को पैसे का लालच देकर चोरी और स्नैचिंग कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन हिरासत में