छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब का जखीरा जब्त, लाखों में आंकी गई कीमत - ILLEGAL LIQUOR SEIZED

भिलाई पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शराब की बड़ी खेप जब्त की है.पुलिस के मुताबिक चुनाव में शराब को खपाया जाना था.

Stock of illegal liquor seized
अवैध शराब का जखीरा जब्त (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2025, 12:42 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब की बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है. ये कार्रवाई जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डंडेसरा में हुई.जहां भिलाई छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और उनकी टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना पर छापा मारा. छापामार कार्रवाई में पुलिस ने एक खेत से 361 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की है.

घटना स्थल से दो आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने घटनास्थल से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भी किया. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.जब्त अवैध शराब महाराष्ट्र की बताई जा रही है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है.दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सिर्फ लोडिंग अनलोडिंग का काम किया है.

खेत में डंप की जा रही थी शराब (ETV BHARAT CHATTISGARH)

रात को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा एक खेत में डंप किया गया.इस शराब को अलग-अलग क्षेत्र में सप्लाई करने की तैयारी है. जिसके बाद पुलिस ने मौका पहुंचकर छापा मारा गया. जहां 361 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई- हरीश पाटिल, सीएसपी छावनी

अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT CHATTISGARH)

वहीं एएसपी सुखनंदन राठौर के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब का जखीरा जब्त (ETV BHARAT CHATTISGARH)

मौके से 361 पेटी शराब जब्त की गई. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से आई और इसे कहां खपाने की योजना थी - सुखनंदन राठौर, एएसपी सिटी

महाराष्ट्र से लाई गई थी अवैध शराब :पुलिस ने जिस अवैध शराब को जब्त किया है वो महाराष्ट्र की बताई जा रही है. जिसे तस्करी करके छत्तीसगढ़ लाया गया था. पुलिस ने घटनास्थल से दो आरोपी धनराज निषाद एवं विजय निषाद को गिरफ्तार किया है.जिनसे शराब के बारे में पूछताछ की जा रही है. जबकि मुख्य आरोपी फरार हो चुके हैं. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी है.

टमाटर के नीचे छिपाकर शराब तस्करी, लाखों की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

निकाय चुनाव के दौरान कवर्धा पुलिस का एक्शन, एमपी से शराब तस्करी का खुलासा

पाटन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार, भूपेश बघेल बोले पुलिस ने अनलोड की शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details