बेमेतरा : बेमेतरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए संविदा पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी थी.जिसके लिए इंटरव्यू की तारीख 12,13 और 14 फरवरी निर्धारित थी. सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को इन तीन दिनों में आकर अपना इंटरव्यू प्रोसेस करना था.लेकिन अपरिहार्य कारणों ने शिक्षा विभाग ने संविदा पदों के लिए ली जाने वाली भर्ती को निरस्त कर दिया है.बेमेतरा जिला के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पदों को लेकर निकली भर्ती को लेकर साक्षात्कार परीक्षा लगातार 03 बार टलने से अभ्यर्थी परेशान है.
अभ्यर्थियों में नाराजगी : अभ्यर्थियों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट आकर नाराजगी व्यक्त की. वहीं बीजेपी ने भर्ती को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.गौरतलब है कि बेमेतरा जिला के अंतर्गत विभिन्न स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों के 76 पदों में शिक्षकों के भर्ती विज्ञापन निकल गया था. योग्य उम्मीदवारों का चयन कर 12,13 और 14 फरवरी को साक्षात्कार निर्धारित था. लेकिन लगातार 02 बार साक्षात्कार को टाल दिया गया है. 13 फरवरी को साक्षात्कार में बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि हमें बार-बार बुलाकर टाल मटोल किया जा रहा. जिससे हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है.वहीं बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आगामी तिथि में परीक्षा प्रकिया शुरू करने सूचना देने की बात कही है.
किन विद्यालयों के लिए ली जानी थी भर्ती :शिक्षा विभाग बेमेतरा ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंधौरी, कुसमी, हसदा, कठियारांका, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोडी, राजामोहगांव, साजा, देवस्बीजा, मारो, नांदधाट एवं गवागढ़ विद्यालयों में पदों को भरना था.जिसके लिए 16 दिसंबर 2024 तक आवेदन मंगवाए गए थे. जिसमें छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए थे.
20 जनवरी को जारी हुई थी मेरिट लिस्ट : आवेदन मंगवाने के बाद अंकों के आधार पर 20 जनवरी को मेरिट सूची जारी की गई थी. जिसमें विषयवार पदों के आधार पर 1 : 10की सूची जारी की गई थी.जिनका इंटरव्यू फरवरी महीने की 12,13 और 14 तारीख को निर्धारित था.लेकिन इंटरव्यू से पहले ही शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके संविदा भर्ती को निरस्त किया है.
छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में भर्ती, जानिए डिटेल्स
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में निकली जॉब, 20 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल: साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी