ETV Bharat / state

सड़क हादसा: स्कूटी सवार युवक ट्रक के नीचे आया, मौके पर मौत - ROAD ACCIDENT

दुर्ग के खुर्सीपार में एक स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई.

road Accident in Durg Bhilai
दुर्ग में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2025, 7:02 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. भिलाई के खुर्सीपार में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है.

खुर्सीपार नाले के पास हुआ हादसा : यह हादसा गुरुवार सुबह खुर्सीपार स्थित तेलहा नाले के पास हुआ. रायपुर निवासी धीरज कुमार भारती अपनी स्कूटी पर सवार होकर रायपुर से दुर्ग आ रहा था. जब वह खुर्सीपार स्थित तेलहा नाले के पास पहुंचा तो अचानक उसका वाहन एक कार से टकरा गया और वह सड़क पर गिर गया. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा डंपर उसे कुचलते हुए निकल गया. युवक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन डंपर का पहिया सीधे युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे हेलमेट टूटा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

खुर्सीपार में स्कूटी सवार युवक की मौत (ETV Bharat)

इस हादसे के बाद राहगीरों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस बी फौरन मौके पर पहुंची और शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया. इस हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने कहा है कि आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

छत्तीसगढ़ बजट 2025 की तैयारी, जानिए डिटेल्स
बहन ने कराई भाई के घर 60 लाख की डकैती, संपत्ति में चाहती थी हिस्सा, रिटायर्ड सबूेदार भी गिरफ्तार
त्रिवेणी संगम में विष्णु देव साय ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम ने की महाकुंभ की तारीफ

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. भिलाई के खुर्सीपार में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है.

खुर्सीपार नाले के पास हुआ हादसा : यह हादसा गुरुवार सुबह खुर्सीपार स्थित तेलहा नाले के पास हुआ. रायपुर निवासी धीरज कुमार भारती अपनी स्कूटी पर सवार होकर रायपुर से दुर्ग आ रहा था. जब वह खुर्सीपार स्थित तेलहा नाले के पास पहुंचा तो अचानक उसका वाहन एक कार से टकरा गया और वह सड़क पर गिर गया. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा डंपर उसे कुचलते हुए निकल गया. युवक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन डंपर का पहिया सीधे युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे हेलमेट टूटा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

खुर्सीपार में स्कूटी सवार युवक की मौत (ETV Bharat)

इस हादसे के बाद राहगीरों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस बी फौरन मौके पर पहुंची और शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया. इस हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने कहा है कि आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

छत्तीसगढ़ बजट 2025 की तैयारी, जानिए डिटेल्स
बहन ने कराई भाई के घर 60 लाख की डकैती, संपत्ति में चाहती थी हिस्सा, रिटायर्ड सबूेदार भी गिरफ्तार
त्रिवेणी संगम में विष्णु देव साय ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम ने की महाकुंभ की तारीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.