गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही थाना क्षेत्र के पथर्री गांव के कुम्हारी मोहल्ले में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के पोते पर लगा है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पोते ने चाकू और डंडे से बुजुर्ग दादी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पोता अक्सर अपनी दादी से किसी न किसी बात को लेकर विवाद किया करता था. वारदात वाले दिन भी उसने दादी के साथ विवाद किया.
पोते पर दादी की हत्या का आरोप: गांव वालों के मुताबिक मृतक महिला जानकी प्रजापति और उसका पोता दोनों अगल अलग मकानों में रहते हैं. दोनों के घर अगल बगल हैं. आए दिन पोते बयंत प्रजापति का विवाद अपनी दादी से हुआ करता था. गांव वालों के मुताबिक पोते को ऐसा लगता था कि उसकी दादी ने उसके खाने पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की. दोनों के बीच इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था. घटना वाले दिन महिला खाट पर लेटी थी तभी आरोपी ने उसपर जानलेवा हमला बोल दिया.
मरवाही पुलिस की हिरासत में आरोपी: महिला जब बुरी तरह से जख्मी हो गई तो वो आरोपी वहां से भागकर अपने घर चला गया. आरोपी के छोटे भाई ने जब देखा की उसकी दादी की चीखें उनके घर से आ रही है तो वो मौके पर पहुंचा. दादी की लहुलुहान हालत देखकर उसने अपने रिश्तेदारों को फोन किया. रिश्तेदारों की सलाह पर आरोपी के छोटे भाई ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी राज सेंगर का कहना है कि आरोपी पोते से पूछताछ जारी है.