हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक घोषित, शिमला विंटर कार्निवल 1 जनवरी तक स्थगित, नहीं होगा कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम - MANMOHAN SINGH PASSED AWAY

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल में राजकीय शोक घोषित किया गया. वहीं, शिमला विंटर कार्निवल एक जनवरी तक स्थगित कर दिया गया.

मनमोहन सिंह का निधन पर राजकीय शोक
मनमोहन सिंह का निधन पर राजकीय शोक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 4:35 PM IST

शिमला:26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया. उन्होंने एम्स दिल्ली में अंतिम सांस ली. पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. उनके निधन पर हिमाचल में 7 दिनों को राजकीय शोक घोषित किया गया और दो दिन का सरकारी अवकाश भी रहेगा. वहीं, इन दिनों शिमला में चल रहे विंटर कार्निवल को 2 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते देशभर में जहां शोक की लहर है. हिमाचल सरकार ने प्रदेश में 7 दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है. वहीं, शिमला नगर निगम ने भी विंटर कार्निवल 1 जनवरी तक स्थगित कर दिया है. इस बीच कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे. दो जनवरी को विंटर कार्निवल की अंतिम संध्या का आयोजन किया जाएगा. 2 जनवरी के बाद भी नगर निगम विंटर कार्निवल के कार्यक्रमों पर विचार कर रहा है. दो जनवरी को पंजाबी गायक सरताज अपनी प्रस्तुति देंगे.

शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान (ETV Bharat)

शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा, "इस दौरान न तो किसी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा और न ही शहर में कोई जश्न मनाया जाएगा. शिमला विंटर कार्निवल की शुरुआत 24 दिसंबर से हुई थी और यह दो जनवरी तक चलना है. इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन ने सभी को शोक में डुबो दिया है".

शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जाना न केवल भारत देश बल्कि पूरे विश्व के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधारों का एक नया अध्याय लिखा था. कांग्रेस परिवार के लिए भी यह बहुत बड़ी क्षति है. आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक

Last Updated : Dec 27, 2024, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details