कुचामनसिटी. पिछली कांग्रेस सरकार सिर्फ सड़कों में ही नहीं बल्कि कई जगहों पर गड्ढे छोड़कर गई है. लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है. जल्द ही बजट आवंटन के बाद प्रदेश में सड़कों के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधार देखने को मिलेगा. यह कहना है प्रदेश सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग की राज्य मंत्री डॉक्टर मंजू बाघमार का.
बाघमार ने कुचामन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले पार्टी ने प्रदेश की जनता से विकास को लेकर वादे दिए थे. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार जनता के रुके हुए कार्यों को पूरा करने में जुट गई है. अब रूके हुए कामों को गति देकर पूरा किया जाएगा. डबल इंजन की यह सरकार अब प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.