अलवर: खैरथल तिजारा जिले में स्वानों का आतंक इतना बढ़ गया है कि आए दिनों अब डॉग बाईटिंग के केस बढ़ रहे हैं. बीते 15 दिनों में लावारिस स्वानों के हमले में दो बच्चियां घायल हो गई, तो एक की मौत हो गई. बुधवार को भी खैरथल से एक मामला सामने आया, जिसमें अपने घर के बाहर खेल रही 6 साल की एक बच्ची पर स्वानों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई. परिजन उसे उपचार के लिए सैटेलाइट अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल बच्ची का उपचार किया.
घायल बच्ची के परिजन आसाब खान ने बताया कि उनकी बच्ची माहिरा (6) अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान स्वानों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया. इसमें बच्ची गंभीर घायल हो गई. उन्होंने बताया कि बच्ची के हाथ, मुंह व पीठ पर स्वानों ने नोंच लिया. घटना के बाद उसे खैरथल के सेटेलाइट अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने इलाज किया. खैरथल सैटेलाइट अस्पताल के चिकित्सक घनश्याम ने बताया कि कुछ समय पहले क्षेत्र की एक बच्ची माहिरा को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आया गया था. स्वानों ने बच्ची को नोचा है, जिसमें उसके पीठ, कंधे, चेहरे व हाथ पर निशान हैं. बच्ची के चेहरे पर घाव का गहरा निशान था. घायल बच्ची को प्रारंभिक उपचार, सीरम व वैक्सीन दे दी गई है.
पढ़ें: खौफनाक! 7 साल की बच्ची पर श्वानों का हमला, चमड़ी सहित बाल उखाड़े, आंत बाहर आ गई - DOG ATTACK
गौरतलब है कि खैरथल में लावारिस स्वानों का आतंक बढ़ गया है. आए दिन यहां डॉग बाइट के केस बढ़ रहे हैं. जानकारी के अनुसार 4 से 5 केस रोजाना सैटेलाइट अस्पताल पहुंचते हैं. गत 15 दिनों में इस क्षेत्र में तीसरी घटना है, जिसमें लावारिस स्वानों ने बच्चियों पर हमला किया. इससे पहले किरवारी गांव की 7 वर्षीय इकराना खेतों से अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान लावारिस स्वानों ने हमला किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं मंगलवार को शाहपुर में 3 वर्षीय जनिस्ता अपने घर के बाहर खेल रही थी, उसी दौरान एक स्वानों ने हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया. इसके बाद बुधवार को एक ओर डॉग बाइट का केस सामने आया है.