जयपुर: गुलाबी नगरी जयपुर में 17-18 जनवरी को 'द ढूंढाड़ टॉक्स -2025' नाम से साहित्य का बड़ा आयोजन होगा. इसमें बौद्धिक, वैचारिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक के साथ-साथ युवा, मातृशक्ति व प्रबुद्धजनों का 'महाकुंभ' सजेगा. इस कार्यक्रम में दर्जनों वक्ता 'राष्ट्रहितम् मम कर्तव्यम्' थीम चर्चा करेंगे. इस आयोजन के दौरान 8 संवाद सत्र में होंगे, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा वक्ता अपनी बात रखेंगे.
संयोजक बुद्धि प्रकाश ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की उपस्थिति में कुल 8 संवाद सत्र होंगे. विषय विशेषज्ञ अपने तय विषयों पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम का आगाज 17 जनवरी सुबह 9:30 बजे 'स्व' की ओर भारत' थीम आधारित प्रथम सत्र से होगा. इसमें राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी 'स्व' की ओर भारत' विषय पर संबोधित करेंगे.
उन्होंने बताया कि दूसरे सत्र में प्रफुल्ल केतकर 'डीप स्टेट, सांस्कृतिक मार्क्सवाद व वोकिज्म' विषय पर विचार साझा करेंगे. तीसरे सत्र का विषय 'डेटिंग एप, फिल्म व युवा' रहेगा, जिसमें सोशलिस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज, दी केरला स्टोरी फिल्म कहानी के लेखक सूर्यपाल सिंह और राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड विजेता अशोक चौधरी से संवाद होंगे. चौथा सत्र शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम रहेगा, जिसमें जसराज बैंड की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी. जाने माने गायक रेपरिया बालम राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे.
दूसरे सत्र में ये होंगे कार्यक्रम: बुद्धि प्रकाश ने बताया कि दूसरे दिन 18 जनवरी सुबह 10 बजे पांचवां सत्र मातृशक्ति के नाम रहेगा, जिसमें लेखिका शेफाली वैद्य, नेशनल पेनेलिस्ट अधिवक्ता चारू प्रज्ञा और राष्ट्रीय पुरस्कार पुरस्कृत सामाजिक महिला कार्यकर्ता रूमा देवी 'आधी आबादी पूरा कर्तव्य' विषयक मंच साझा करेगी. छठे सत्र में इतिहास विशेषज्ञ राजवीर सिंह और श्याम सिंह रहेंगे. ये 'राजस्थानी संस्कृति हमारा गौरव और राजस्थान का अनछुआ गौरव' विषय पर युवाओं से जीवंत संवाद करेंगे. सातवां सत्र भी युवा-रोजगार के केंद्रित होगा, जिसमें प्रथम सॉफ्टवेयर के सीईओ पुनीत मित्तल, शशिकांत सिंघी व रूमा देवी 'स्व रोजगार की ओर बढ़ता युवा' विषय के माध्यम से अपने अनुभव आदान-प्रदान करेंगी. कार्यक्रम का अंतिम सत्र शाम 4.30 बजे 'भारत का बदलता वैचारिक परिदृश्य' विषयक होगा. इसमें राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, एयू बैंक के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल और RHRD संरक्षक जसवंत खत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि बौद्धिक एवं सांस्कृतिक सत्रों के अलावा कई प्रकार की महाविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतियोगिता भी रहेगी. देश के जाने माने 20 प्रमुख प्रकाशनों की 15 हजार से अधिक पुस्तकों की स्टॉल कार्यक्रम में लगेगी.