ETV Bharat / state

भड़के अजमेर के व्यापारी, बोले-यूजर चार्ज बंद नहीं किया, तो बंद करेंगे अजमेर - OPPOSE OF USER CHARGE IN AJMER

अजमेर नगर निगम की ओर से यूजर चार्ज का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है. विरोध में अजमेर बंद की चेतावनी दी है.

Traders opposed user charges
यूजर चार्ज का व्यापारियों ने किया विरोध (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 6:17 PM IST

अजमेर: विगत दिसंबर 2022 को विरोध और अजमेर बंद के बाद यूजर चार्ज का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है. इससे अजमेर के व्यापारी भड़क गए हैं. श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के बैनर तले व्यापारियों ने अजमेर के मुख्य मार्ग कचहरी रोड पर लामबंद होकर यूजर चार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही यूजर चार्ज का निर्णय वापस नहीं लेने पर व्यापारियों ने अजमेर बंद की चेतावनी दी है.

यूजर चार्ज वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Ajmer)

श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ का आरोप है कि प्रशासन और नगर निगम यूजर चार्ज को मनमाने तरीके से लागू करना चाहता है. इससे पहले भी वर्ष 2022 दिसंबर में प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम ने यूजर चार्ज लागू करने की मंशा रखी थी. लेकिन व्यापारियों के आंदोलन और अजमेर बंद के बाद नगर निगम को यूजर चार्ज का फैसला दिसंबर 2022 में वापस लेना पड़ा था.

पढ़ें: कमर्शियल एरिया में वसूला जाएगा यूजर चार्ज, सड़क पर थूकने और खुले में शौच करने पर कट रहा चालान - Action on Littering

श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के सचिव रमेश लालवानी का आरोप है कि यूजर चार्ज की कोई स्थायी नीति नहीं है. नीति ऐसी बनाई जानी चाहिए, जो सब पर लागू हो. कचरा फैलाने वाले व्यापारी से यूजर चार्ज वसूल किया जा रहा है. रेस्टोरेंट और ढाबे के नाम पर भी फर्क है. किसी ने अपने प्रतिष्ठान पर ढाबा लिखा दिया था, तो उससे 250 रुपए लिए जा रहे और रेस्टोरेंट लिखा है तो 750 रुपए वसूल किया जा रहा है. लालवानी ने बताया कि छोटे बड़े और मध्यम व्यापारियों की कोई कैटेगरी नहीं है. मनचाहे तरीके से यूजर चार्ज वसूला जा रहा है.

पढ़ें: ग्रेटर निगम की तैयारियों से बेखबर UDH मंत्री, सदन में किया दावा - प्रदेश में नहीं वसूला जा रहा यूजर चार्ज - Rajasthan Hindi news

यूजर चार्ज वसूला, तो करेंगे अजमेर बंद: महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि यूजर चार्ज का मुद्दा 2 वर्ष पहले भी उठा था. इसका महासंघ ने कड़ा विरोध कर आंदोलन किया था. कुछ दिनों पहले ही पता चला कि यूजर चार्ज फिर से लागू कर दिया गया है. व्यापारी 250 रुपए महीना नगर निगम को यूजर चार्ज के तौर पर कैसे देगा? इसके विरोध में व्यापारी अनिश्चितकालीन अजमेर बंद करेंगे. श्री अजयमेरू व्यापारिक महासंघ के साथ 124 छोटे-बड़े व्यापारिक संगठन हैं. उन्होंने कहा कि जबरन किसी व्यापारी से यूजर चार्ज वसूल करने की कोशिश की, तो अजमेर का व्यापारी अपनी शक्ति और एकता दिखाएगा.

पढ़ें: User Charge in Ajmer: अजमेर नगर निगम की बैठक में शोरगुल के बीच यूजर चार्ज पर स्थगन की सहमति - Ajmer Nagar Nigam meeting

महासंघ के पदाधिकारी मनजीत सिंह ने कहा कि 2 वर्ष पहले यूजर चार्ज का जबरदस्त विरोध अजमेर के व्यापारी कर चुके हैं. पहले की अपेक्षा व्यापार में गिरावट आई है. चार वर्ष तक एलिवेटेड रोड के निर्माण में स्टेशन रोड से लेकर कचहरी रोड तक के व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था. उसके बावजूद यूजर चार्ज वसूलना फिर से शुरू कर दिया गया है. यूजर चार्ज के विरोध में अजमेर के व्यापारी दोबारा से अजमेर बंद का कदम उठाएंगे, तब जाकर नगर निगम की हठधर्मिता दूर होगी.

अजमेर: विगत दिसंबर 2022 को विरोध और अजमेर बंद के बाद यूजर चार्ज का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है. इससे अजमेर के व्यापारी भड़क गए हैं. श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के बैनर तले व्यापारियों ने अजमेर के मुख्य मार्ग कचहरी रोड पर लामबंद होकर यूजर चार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही यूजर चार्ज का निर्णय वापस नहीं लेने पर व्यापारियों ने अजमेर बंद की चेतावनी दी है.

यूजर चार्ज वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Ajmer)

श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ का आरोप है कि प्रशासन और नगर निगम यूजर चार्ज को मनमाने तरीके से लागू करना चाहता है. इससे पहले भी वर्ष 2022 दिसंबर में प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम ने यूजर चार्ज लागू करने की मंशा रखी थी. लेकिन व्यापारियों के आंदोलन और अजमेर बंद के बाद नगर निगम को यूजर चार्ज का फैसला दिसंबर 2022 में वापस लेना पड़ा था.

पढ़ें: कमर्शियल एरिया में वसूला जाएगा यूजर चार्ज, सड़क पर थूकने और खुले में शौच करने पर कट रहा चालान - Action on Littering

श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के सचिव रमेश लालवानी का आरोप है कि यूजर चार्ज की कोई स्थायी नीति नहीं है. नीति ऐसी बनाई जानी चाहिए, जो सब पर लागू हो. कचरा फैलाने वाले व्यापारी से यूजर चार्ज वसूल किया जा रहा है. रेस्टोरेंट और ढाबे के नाम पर भी फर्क है. किसी ने अपने प्रतिष्ठान पर ढाबा लिखा दिया था, तो उससे 250 रुपए लिए जा रहे और रेस्टोरेंट लिखा है तो 750 रुपए वसूल किया जा रहा है. लालवानी ने बताया कि छोटे बड़े और मध्यम व्यापारियों की कोई कैटेगरी नहीं है. मनचाहे तरीके से यूजर चार्ज वसूला जा रहा है.

पढ़ें: ग्रेटर निगम की तैयारियों से बेखबर UDH मंत्री, सदन में किया दावा - प्रदेश में नहीं वसूला जा रहा यूजर चार्ज - Rajasthan Hindi news

यूजर चार्ज वसूला, तो करेंगे अजमेर बंद: महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि यूजर चार्ज का मुद्दा 2 वर्ष पहले भी उठा था. इसका महासंघ ने कड़ा विरोध कर आंदोलन किया था. कुछ दिनों पहले ही पता चला कि यूजर चार्ज फिर से लागू कर दिया गया है. व्यापारी 250 रुपए महीना नगर निगम को यूजर चार्ज के तौर पर कैसे देगा? इसके विरोध में व्यापारी अनिश्चितकालीन अजमेर बंद करेंगे. श्री अजयमेरू व्यापारिक महासंघ के साथ 124 छोटे-बड़े व्यापारिक संगठन हैं. उन्होंने कहा कि जबरन किसी व्यापारी से यूजर चार्ज वसूल करने की कोशिश की, तो अजमेर का व्यापारी अपनी शक्ति और एकता दिखाएगा.

पढ़ें: User Charge in Ajmer: अजमेर नगर निगम की बैठक में शोरगुल के बीच यूजर चार्ज पर स्थगन की सहमति - Ajmer Nagar Nigam meeting

महासंघ के पदाधिकारी मनजीत सिंह ने कहा कि 2 वर्ष पहले यूजर चार्ज का जबरदस्त विरोध अजमेर के व्यापारी कर चुके हैं. पहले की अपेक्षा व्यापार में गिरावट आई है. चार वर्ष तक एलिवेटेड रोड के निर्माण में स्टेशन रोड से लेकर कचहरी रोड तक के व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था. उसके बावजूद यूजर चार्ज वसूलना फिर से शुरू कर दिया गया है. यूजर चार्ज के विरोध में अजमेर के व्यापारी दोबारा से अजमेर बंद का कदम उठाएंगे, तब जाकर नगर निगम की हठधर्मिता दूर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.