राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवा महोत्सव कल से होगा शुरू , खेल मंत्री बोले- युवाओं को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका - STATE LEVEL YOUTH FESTIVAL

खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.

YOUTH FESTIVAL START 8TH JANUARY,  SMS STADIUM JAIPUR
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 5:22 PM IST

जयपुरःराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 8 से 12 जनवरी तक किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा. इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचे.

खेल मंत्री राठौड़ ने कहा कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार थीम पर आधारित युवा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. गांव स्तर तक से चयनित होकर आए प्रतिभागी युवाओं को इसमें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. इस महोत्सव में खेल के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस आयोजन के तहत 11 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मूर्त रूप देने में योगदान देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर शंकरानंद का व्याख्यान होगा. साथ ही इसी दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा.

खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़. (ETV Bharat jaipur)

पढ़ेंःदोनों पैर खोए तो मां ने दी हिम्मत, अब राहुल नेशनल पैरा गेम्स में लेंगे हिस्सा, जुगाड़ के धनुष से साध रहे निशाना

हुनर दिखाने का अवसरः खेल मंत्री ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार' थीम पर आधारित युवा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान पर 25 हजार और तृतीय स्थान पर 10 हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि आयोजन के तहत प्रथम बार 13 श्रेणियों में यूथ आइकन अवॉर्ड दिए जाएंगे. इसके तहत चयनित युवाओं को 12 जनवरी को 1 लाख रुपए की राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details