कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में चल रही राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता का समापन हो गया है. यह प्रतियोगिता 12 फरवरी को आयोजित की गई थी. जिसमें 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस राज्स स्तरीय चैंपियनशिप में खिलाड़ी कमलजीत व प्रीति ने राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप की जाइंट सलालम स्पर्धा में बाजी मारी. वहीं, इस दौरान डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. स्नो बोर्ड पुरुष वर्ग ओपन में कमलजीत विजेता रहे. जबकि सूरज ने दूसरा और मनीष ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के महिला वर्ग में प्रीति ने बाजी मारी, जबकि दीपिका ठाकुर दूसरे और दीक्षा तीसरे स्थान पर रही.
इन खिलाड़ियों ने अंडर-12 और अंडर-19 में मारी बाजी
इसके अलावा स्नो बोर्ड अंडर-12 लड़कों में अंशुल, जतिन और तनुज ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि लड़कियों में सानिया, श्रेया और अश्मिता ने बाजी मारी. स्नो बोर्ड अंडर-19 पुरुष वर्ग में वंश ठाकुर, दीपक ठाकुर, इशांत ठाकुर क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. जबकि महिला वर्ग में प्रीति पहले, दीपिका दूसरे और हेमलता तीसरे स्थान पर रही.