हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का समापन, खिताब पर रहा इन खिलाड़ियों का कब्जा - Himachal Snowboard Championship

State Level Skiing and Snowboard Championship: मनाली के सोलंगनाला में राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का समापन हो गया है. प्रतियोगिता की जाइंट सलालम में पुरुष वर्ग में कमलजीत और महिला वर्ग में प्रीति ने बाजी मारते हुए जीत अपने नाम की. डीसी कुल्लू ने विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

State Level Skiing and Snowboard Championship in Solang Nala
सोलंग नाला में राज्य स्तरीय स्कीइंग और स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 11:57 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में चल रही राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता का समापन हो गया है. यह प्रतियोगिता 12 फरवरी को आयोजित की गई थी. जिसमें 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस राज्स स्तरीय चैंपियनशिप में खिलाड़ी कमलजीत व प्रीति ने राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप की जाइंट सलालम स्पर्धा में बाजी मारी. वहीं, इस दौरान डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. स्नो बोर्ड पुरुष वर्ग ओपन में कमलजीत विजेता रहे. जबकि सूरज ने दूसरा और मनीष ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के महिला वर्ग में प्रीति ने बाजी मारी, जबकि दीपिका ठाकुर दूसरे और दीक्षा तीसरे स्थान पर रही.

इन खिलाड़ियों ने अंडर-12 और अंडर-19 में मारी बाजी

इसके अलावा स्नो बोर्ड अंडर-12 लड़कों में अंशुल, जतिन और तनुज ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि लड़कियों में सानिया, श्रेया और अश्मिता ने बाजी मारी. स्नो बोर्ड अंडर-19 पुरुष वर्ग में वंश ठाकुर, दीपक ठाकुर, इशांत ठाकुर क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. जबकि महिला वर्ग में प्रीति पहले, दीपिका दूसरे और हेमलता तीसरे स्थान पर रही.

स्नो बोर्ड जाइंट सलालम के विजेता

वहीं, स्नो बोर्ड जाइंट सलालम पुरुष वर्ग का खिताब कमलजीत और महिला वर्ग का खिताब प्रीति ने अपने नाम किया. जबकि पुरुष वर्ग में मनीष और महिला वर्ग में दीपिका दूसरे स्थान पर रहे. डीसी कुल्लू ने राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदर ठाकुर ने डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश को सम्मानित किया. इस दौरान सुंदर ठाकुर ने प्रशासन से जिले में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें:पैराग्लाइडिंग करने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, छोटी सी लापरवाही ले सकती है जान

ये भी पढ़ें: कभी भूल नहीं पाएंगे आप हामटा की सैर, खुली वादियों में Snowfall का मजा, इग्लू में बिताएं यादगार पल

ABOUT THE AUTHOR

...view details