सरायकेला:झारखंड में सरकारी अधिकारी एजेंट के रूप में काम करना बंद कर चुनाव को चुनाव की तरह संपन्न करायें. ये बातें झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में आयोजित चुनावी सभा के मौके पर कही. लोकसभा चुनाव को लेकर सरायकेला आये झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बैठकों में पोस्टर-बैनर नहीं लगाने को लेकर तुगलकी आदेश जारी किया गया था, भाजपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग से बात की, जिसके बाद नियम को विलोपित कर दिया गया.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही काम करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित कर उन्हें निर्देशित किया जा रहा है. उनके सवालों का जवाब दिया जा रहा है ताकि उनकी कार्य क्षमता बढ़े, अब तक 6 लोकसभा क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं.
अपनी हैसियत में रहे विपक्ष
विपक्ष द्वारा बीजेपी को वॉशिंग मशीन कहे जाने पर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी हैसियत से बाहर की बात ना करें, बीजेपी कोई वॉशिंग मशीन नहीं है, पार्टी में आने वाले लोग पार्टी के अनुसार चलेंगे तो ही पार्टी के साथ बने रहेंगे अन्यथा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.