बोकारो: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बुधवार को बोकारो पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के वरीय नेताओं ने नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बैठक कर पार्टी में अंदरूनी कलह को खत्म करने की कोशिश की.
इस दौरान गुलाम अहमद मीर ने प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर साफ संदेश दिया कि बोकारो सीट से पार्टी की उम्मीदवार श्वेता सिंह को जीत दिलाने के लिए काम करें. बताते चलें कि युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत कई माइनॉरिटी विभाग के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कुछ बातें सामने आ रही थी. जिसे लेकर आज यह समीक्षा बैठक की गई है. बैठक में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि हम हेमंत सोरेन के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर चुनाव में उतरे हैं. इस दौरान उन्होंने जीत का भी दावा किया. गुलाम अहमद मीर ने दावा करते हुए यह भी कहा कि बोकारो में भी हमारी जीत होगी, क्योंकि बोकारो में अंडर करंट कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में है.
वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि आज की बैठक में माइनॉरिटी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़कर यदि कोई जा रहा है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने पहले चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद राज्य की सभी सीटों पर गठबंधन की जीत का दावा किया है.