जयपुर.लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना हो और बिना किसी दबाव, लोभ-लालच के निष्पक्ष चुनाव हो, इसको लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है. इसके लिए 2156 फ्लाइंग स्क्वायड टीम चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रही है, जबकि 222 पुलिस नाके, 45 आबकारी चेकपोस्ट, 64 वन विभाग के चेकपोस्ट ड्रग्स और शराब के परिवहन पर कड़ी नजर रख हुए हैं.
फ्लाइंग स्क्वायड टीम कर रही निगरानी :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन व्यय के क्रम में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट (ईएसएमएस) एप पर 313 जिला नोडल अधिकारी, 2156 फ्लाइंग स्कवॉयड टीम ने चुनाव घोषणा के साथ ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. बैंकों के नकद ट्रांजेक्शन के क्रम में 8676 बैंक इस एप में ऑनबोर्ड होकर कार्य कर रहे हैं. 222 पुलिस नाके, 45 आबकारी चेकपोस्ट और 64 वन विभाग के चेकपोस्ट ड्रग्स और शराब के परिवहन पर कड़ी नजर रखकर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं. गुप्ता ने इंटर डिपार्टमेंटल समन्वय एवं इंटेलिजेंस शेयरिंग पर विशेष जोर दिया. उन्होंने शराब, ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के मार्ग के बारे में चर्चा की. साथ ही संदिग्ध अंतरराज्यीय मार्गों पर विशेष निगरानी और चेक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने हवाई पट्टी और हेलिपैड पर चेकिंग संबंधी एसओपी की जानकारी दी.