मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार रांचीः झारखंड में चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गांडेय विधानसभा का उपचुनाव भी होगा. यह पहला मौका होगा जब झारखंड में लोकसभा चुनाव के साथ किसी उपचुनाव को भी संपन्न कराया जाएगा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद के द्वारा पिछले दिनों इस्तीफा दिए जाने के बाद गांडेय सीट खाली हुई थी. इस सीट पर 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 20 मई को मतदान कराए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड के दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय में भी मतदान होगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर अलग से निर्वाचन कर्मी ईवीएम के साथ रहेंगे. चुनाव परिणाम लोकसभा के साथ-साथ गांधी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
झारखंड में लोकसभा चुनाव और उपचुनाव की तिथियों की घोषणा चार चरण में होगा झारखंड में मतदानः
- पहला चरण- 13 मई- सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू लोकसभा क्षेत्र.
- दूसरा चरण- 20 मई- चतरा, कोडरमा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र.
- तीसरा चरण- 25 मई- गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र.
- चौथा चरण- 01 जून- राजमहल, दुमका, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र.
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में जुटा आयोगः
झारखंड की सभी 14 सीटों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और पुलिस नोडल पदाधिकारी ए वी होमकर ने मीडियाकर्मियों से जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के साथ-साथ संवेदनशील स्थान पर पुलिस की चौकसी बनी रहेगी केंद्रीय बलों के साथ-साथ पुलिस के जवान चुनाव कार्य में लगाए जाएंगे. इसके साथ ही दुर्गम इलाके में हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था होगी और मतदान केंद्रों से सीधी तस्वीर की मॉनिटरिंग सीईओ कार्यालय में किया जाएगा. 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता और दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को उनसे प्राप्त अनुरोध पर घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था पोस्टल बैलेट के जरिए सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए फार्म 12 डी ऐसे मतदाताओं को भरना होगा. ऐसे मतदाताओं के लिए आयोग के द्वारा मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए गाड़ी की भी व्यवस्था की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव का एलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में एसटी के लिए रिजर्व पांच लोकसभा सीटों पर किन पार्टियों का रहा है दबदबा
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: झामुमो के तरकश में उम्मीदवारों के भीतरी-बाहरी का भी तीर, जानिए बीजेपी के किन प्रत्याशियों का दूसरे राज्य से है नाता