डूंगरपुर:प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक सोमवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान सहकारिता मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने जिले और संभाग खत्म होने के मामले में कहा कि सरकार के इस कदम का जनता विरोध नहीं कर रही है, बल्कि राजनीतिक दलों की ओर से विरोध किया जा रहा है. इधर, अपने दौरे के दौरान मंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाजपा की ओर से आयोजित अटल स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
मंत्री दक ने कहा कि पिछली सरकार ने बिना किसी प्रबंधन के राजनीतिक लाभ लेने के लिए जिले बना दिए. जिले और संभाग खत्म करने का विरोध जनता की ओर से नहीं किया जा रहा, बल्कि राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने चुनावी वर्ष को देखते हुए केवल घोषणाएं की, लेकिन काम पूरा नहीं कर पाई. हमारी सरकार ने जो घोषणाएं की, उन्हें पूरा करने का काम किया है.