जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सियोल दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम भजनलाल इस दौरान दक्षिण कोरिया के उद्यमियों के साथ चर्चा करेंगे. सुबह एजुकेशन सेक्टर के लोगों से चर्चा के बाद उनका दोपहर 1.30 बजे से 2.15 बजे कार्बन एंड अरामिड पर चर्चा का कार्यक्रम है. फिर वे दोपहर 2.30 बजे से 3.15 बजे फूड सेक्टर के लोगों से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 7.40 बजे सियोल से जापान के लिए रवाना होंगे और रात 9.30 बजे टोक्यो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके पहले आज सुबह मुख्यमंत्री ने सियोल टेक्निकल हाई स्कूल का दौरा किया. उन्होंने वहां नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाली छात्रों के अनुरूप उल्लेखनीय कार्यों को देखा.
मुख्यमंत्री निवेश लाने के लिए विदेश दौरे पर, कांग्रेस नेता ने इसलिए उठा दिया सवाल - RISING RAJASTHAN SUMMIT
राजस्थान में भजनलाल सरकार रोजगार और आर्थिक हालात को संवारने के लिए निवेशकों को रिझाने की कोशिश कर रही है. इसी प्रयास में राइजिंग राजस्थान सब्मिट को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद विदेश दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने प्रचार प्रचार को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
Published : Sep 10, 2024, 11:49 AM IST
कांग्रेस महासचिव का यह सवाल : प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जसवंत गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की और मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के मंतव्य पर सवाल खड़े किए. जसवंत गुर्जर ने लिखा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता के पैसे से उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित करने विदेश यात्रा गए हैं पर इस कार्य के प्रचार प्रसार का ज़िम्मा देख रही कंपनी के प्रचार की हालत @biprajasthan के एक्स से पोस्ट की जा रही पोस्ट पर रीच से लगा सकते है कि इस अभियान का परिणाम क्या निकलेगा ? गुर्जर ने कहा कि #RisingRajasthan अभियान के प्रचार प्रसार के लिए सरकार ने करोड़ों रूपए दिए हैं. मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया में अपने प्रचार प्रसार के लिए ओएसडी अलग से लगा रखे है, किंतु इतने प्रयास के बाद भी पर्ची चल नहीं रही. उनके मंत्री है कि पर्ची सरकार की पूपाडी (बीन) बजाते घूम रहे हैं.