ETV Bharat / state

नशीले पदार्थ से एक बच्ची की मौत, दूसरे का इलाज जारी, परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाया आरोप - DEATH OF A CHILD

कुचामनसिटी में नशीला पदार्थ खाने से एक बच्ची की मौत हुई, जबकि दूसरे बच्चे का इलाज जारी है. रिश्तेदार पर लगाया देने का आोरोप.

नशीला पदार्थ खाने से एक बच्ची की मौत
नशीला पदार्थ खाने से एक बच्ची की मौत (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 10:58 AM IST

कुचामनसिटी : डीडवाना कुचामन जिले के खूनखूना थाना क्षेत्र के पिड़वा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो मासूम बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगा है. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल एसपी नितेश शर्मा ने जानकारी दी कि पिड़वा ग्राम में बनवागरिया जाती के दो बच्चे, 5 वर्षीय राकेश और 8 वर्षीय कविता को उनके रिश्तेदार पर नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप है. शिकायत में बताया गया है कि 2 फरवरी को राजेंद्र नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पिड़वा में एक विवाह समारोह में गए थे. इस दौरान उनके दो बच्चे घर में अकेले थे. जब राजेंद्र और उनकी पत्नी घर पर वापस लौटे, तो दोनों बच्चे उल्टियां कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- झोलाछाप चिकित्सक के गलत इंजेक्शन से 7 साल के बच्चे की मौत, डेड बॉडी लेकर परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस, मामला दर्ज

जांच में जुटी पुलिस : राजेंद्र ने तुरंत दोनों बच्चों को डीडवाना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सीकर रेफर किया गया. इलाज के दौरान कविता की मौत हो गई, जबकि राकेश का इलाज जारी है. राजेंद्र ने इस मामले में खुनखुना थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक, किसी रिश्तेदार ने उनके बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खुनखुना थाना हैड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द ही आरोपियों का पता लगाएगी और कार्रवाई करेगी.

कुचामनसिटी : डीडवाना कुचामन जिले के खूनखूना थाना क्षेत्र के पिड़वा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो मासूम बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगा है. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल एसपी नितेश शर्मा ने जानकारी दी कि पिड़वा ग्राम में बनवागरिया जाती के दो बच्चे, 5 वर्षीय राकेश और 8 वर्षीय कविता को उनके रिश्तेदार पर नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप है. शिकायत में बताया गया है कि 2 फरवरी को राजेंद्र नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पिड़वा में एक विवाह समारोह में गए थे. इस दौरान उनके दो बच्चे घर में अकेले थे. जब राजेंद्र और उनकी पत्नी घर पर वापस लौटे, तो दोनों बच्चे उल्टियां कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- झोलाछाप चिकित्सक के गलत इंजेक्शन से 7 साल के बच्चे की मौत, डेड बॉडी लेकर परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस, मामला दर्ज

जांच में जुटी पुलिस : राजेंद्र ने तुरंत दोनों बच्चों को डीडवाना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सीकर रेफर किया गया. इलाज के दौरान कविता की मौत हो गई, जबकि राकेश का इलाज जारी है. राजेंद्र ने इस मामले में खुनखुना थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक, किसी रिश्तेदार ने उनके बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खुनखुना थाना हैड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द ही आरोपियों का पता लगाएगी और कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.