अल्मोड़ा:राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से जीवन व्यापन करने योग्य पेंशन देने की मांग की है. उन्होंने जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मनिआगर में बैठक कर सरकार पर उनकी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं तय किया गया है कि सरकार के इस उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ वह 7 अगस्त को अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे.
गुरुवार को अल्मोड़ा के राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार से बार बार जीवन यापन करने योग्य पेंशन देने की मांग की जा रही है. लेकिन उनकी मांगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उनके क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को बार-बार किसी न किसी बहाने लटका दिया जा रहा है. राज्य बनने के 24 वर्ष बाद भी राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. आश्रितों की पेंशन की घोषणा को तीन वर्ष हो चुके हैं, किन्तु अभी तक पेंशन नहीं दी गई है. इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने उन्हें बीस हजार रुपये मासिक पेंशन लोकतंत्र सेनानियों की तर्ज पर दिए जाने की मांग की.