रुद्रपुर: पंतनगर थाने के इंस्पेक्टर का अश्लील ऑडियो इन दिनों सुर्खियों में है. अश्लील ऑडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होने के बाद एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. गुरुवार को किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने मामले का खुलासा करते हुए डीजीपी से मामले की शिकायत की थी. आज किच्छा के पूर्व विधायक ने एसएसपी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया है.
पंतनगर थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डांगी का युवती संग अश्लील आडियो वायरल होने के बाद किच्छा विधायक की शिकायत पर डीजीपी ने जांच के आदेश दिए. अब एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने पंतनगर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया इंस्पेक्टर का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. गौरतलब है कि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक ऑडियो सार्वजनिक किया था. जिसमें इंस्पेक्टर एक युवती से अश्लील बाते करते हुए सुनाई दे रहे था.
उन्होंने बताया कुछ समय पूर्व पंतनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. थाने के इंस्पेक्टर ने पीड़ित परिवार के दो लोगों को जेल भेज दिया, जबकि परिवार की एक लड़की मुकदमा लिखाने के लिए थाने के चक्कर काट रही थी. इस दौरान उसने सीएम हेल्प लाइन में भी इसकी शिकायत की. युवती इंस्पेक्टर के संपर्क में थी. इसी बीच आरोपी इंस्पेक्टर उसे मिलने के लिए बुलाने लगा. साथ ही कई फरमाइश करने लगा. ऑडियो के सार्वजनिक होते ही महकमे में हड़कंप मच गया. आज एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.
इस मामले में आज किच्छा के पूर्व विधायक ने एसएसपी से मुलाकात कर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की बात कही. उन्होंने कहा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने कहा ऑडियो से लग रहा है कि प्रथम दृष्ट्या इंस्पेक्टर दोषी है, लेकिन पूर्व की घटनाएं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच होनी चाहिए.
पढे़ं-रुद्रपुर इंस्पेक्टर का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, किच्छा विधायक ने DGP से की शिकायत, जांच के आदेश - Rudrapur Inspector Audio Viral