टिहरी:जिले के नव नियुक्त पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने आज पदभार संभाल लिया है. इसी बीच उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है. नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनता का सहयोग आवश्यक है. अगर कोई व्यक्ति नशा तस्करों या नशे से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी रखता है, तो वह पुलिस को तुरंत सूचित कर सकता है.
सुरक्षा के संबंध में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान:एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध ईमेल, मैसेज या कॉल प्राप्त हो, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी टीम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और सुनिश्चित करेगी कि टिहरी जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे. उनके अनुभव और दृढ़ निश्चय से यह स्पष्ट है कि जिले में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे.