गया:बिहार में गया दाह संस्कार मामले में थानेदार, दारोगा और चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. दारोगा और चौकीदार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं थानेदार को निलंबित करने की अनुशंसा मगध आईजी से की गयी है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की थी. जांच के बाद लापरवाही सामने आयी तो कार्रवाई की गयी.
गया में मुस्लिम युवक का दाह संस्कारः गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी कि परैया थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी. मृत व्यक्ति की पहचान किए बिना ही उक्त शव को अज्ञात मानकर दाह संस्कार कर दिया गया था. इस तरह की सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी के द्वारा मामले में त्वरित जांच के लिए एसडीपीओ टिकारी को निर्देशित किया था.
"इस तरह की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है. इसमें परैया थानाध्यक्ष के निलंबन को लेकर आईजी मगध से अनुशंसा की गई है. परैया थाने के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता और चौकीदार श्याम सुंदर पासवान को निलंबित कर दिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई हो रही है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया जिला
बिना पहचान किए दाह संस्कारः दरअसल, 27 सितंबर को मो. गुलाम हैदर का पुत्र मो. शहाबुद्दीन की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शहाबुद्दीन अपनी स्कूटी से गुरारू के लिए निकला था. इसी दौरान पिकअप वैन से टक्कर हो गयी थी. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने शव का शिनाख्त नहीं कर पायी थी. पोस्टमार्टम के 72 घंटे बाद शव का दाह संस्कार के लिए चौकीदार को जिम्मेदारी दे दी थी.