श्रीनगर:उत्तराखंड में अपराध करने के तरीकों में बदलाव सामने आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम के अनुसार युवती द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने युवती को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक युवती लोगों से पहले बात करती थी, उसके बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी. मामले में कोतवाली कोटद्वार में मामला पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद से पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी. मामले में पुलिस ने जांच कर युवती की गिरफ्तारी हरियाणा से की है. अब पुलिस युवती के पूर्व के अपराधों की भी जांच में भी जुट गई है. 4 मई को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे 3 लाख 54 हजार रुपये वसूल लिए हैं.