ETV Bharat / state

गुमखाल-सतपुली मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, एक गंभीर घायल, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान - GUMKHAL SATPULI ROAD CAR ACCIDENT

पौड़ी जिले में एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया.

Car Accident in Pauri
गुमखाल सतपुली मार्ग पर खाई में गिरी कार (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 9:52 AM IST

श्रीनगर: पौड़ी के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. एसडीआरएफ टीम ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा. जबकि दो कार सवार अपने आप सड़क तक पहुंचे. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

पौड़ी जनपद के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर आज सुबह एक कार 150 मीटर गहरी खाई में में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही थाना सतपुली ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया. एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जहां कार (UP 20 CQ 1330) खाई में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.

कार में तीन लोग सवार थे. दो व्यक्ति किसी तरह स्वयं खाई से निकलकर सड़क तक पहुंच गए, लेकिन तीसरा व्यक्ति कार में फंसा हुआ था. एसडीआरएफ टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और कार में फंसे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालकर 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा. वहीं घायल व्यक्ति का नाम भूपेंद्र सिंह (27) निवासी मूलतजापुर, नजीबाबाद है.

गौर हो कि पौड़ी में बीते दिनों जीएमओयू की बस हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि अन्य सभी 21 घायलों को हायर सेंटर के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया था. वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया था. वहीं 28 यात्रियों से भरी जीएमओयू की बस पौड़ी से श्रीनगर गढ़वाल आ रही थी. हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
पढ़ें-उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, 28 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत, 21 घायल

श्रीनगर: पौड़ी के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. एसडीआरएफ टीम ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा. जबकि दो कार सवार अपने आप सड़क तक पहुंचे. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

पौड़ी जनपद के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर आज सुबह एक कार 150 मीटर गहरी खाई में में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही थाना सतपुली ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया. एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जहां कार (UP 20 CQ 1330) खाई में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.

कार में तीन लोग सवार थे. दो व्यक्ति किसी तरह स्वयं खाई से निकलकर सड़क तक पहुंच गए, लेकिन तीसरा व्यक्ति कार में फंसा हुआ था. एसडीआरएफ टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और कार में फंसे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालकर 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा. वहीं घायल व्यक्ति का नाम भूपेंद्र सिंह (27) निवासी मूलतजापुर, नजीबाबाद है.

गौर हो कि पौड़ी में बीते दिनों जीएमओयू की बस हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि अन्य सभी 21 घायलों को हायर सेंटर के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया था. वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया था. वहीं 28 यात्रियों से भरी जीएमओयू की बस पौड़ी से श्रीनगर गढ़वाल आ रही थी. हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
पढ़ें-उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, 28 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत, 21 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.