श्रीगंगानगर.जिले के सूरतगढ़ में मंगलवार को सिटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए षडयंत्र रच रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चार पिस्तौल, 41 कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सूरतगढ सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि इलाके में बड़ी लूट की वारदात हो सकती है. सूचना पर थाना के एएसआई ताराचंद गोदारा ने स्टाफ के साथ गश्त शुरू की. गश्त के दौरान पदमपुर रोड के पास कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में मिले. पुलिस ने पांचो को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान पांचों हार्डकोर अपराधी पाए गए. इनके पास से चार अवैध पिस्तौल व 41 कारतूस व एक धारदार हथियार बरामद हुआ.
पढ़ेंः खैरथल पुलिस ने डकैती डालने वाले 5 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उनका प्रधान थाना का हिस्ट्रीशीटर है. प्रधान के माध्यम से उन्हें वारदात करने का संदेश मिलने वाला था. सूत्रों के अनुसार ये हार्डकोर बदमाश किसी फाइनेंस कम्पनी में लूट की वारदात को अंजाम देने का षडयंत्र रच रहे थे.
जांच में होगा खुलासाःसूरतगढ़ सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि वे खुद मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पकडे़ गए बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा. साथ ही हथियारों कहां से लाया गया, इसके बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि गिरोह में अन्य लोगो की सलिंप्तता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इन अपराधियों के ऊपर विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.