श्रीगंगानगर:कालूवाला पुल के पास से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गांव 4 ई छोटी निवासी इंद्रजीत सिंह अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित गंगनहर में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.
गोताखोरों ने निकाला शव : एसपी गौरव यादव ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है. पुलिस को एक युवक के ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित नहर में गिरने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया. गोताखोरों ने नहर में खोज अभियान शुरू किया और तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार इंद्रजीत सिंह के शव को नहर से बाहर निकाला गया. इसी बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. गंगनहर में पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत महसूस हुई.
पढ़ें :सीमेंट की आड़ में हो रही थी डोडा पोस्त की तस्करी, 2 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद - Doda poppy smuggling
शव को मोर्चरी में रखवाया गया, मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम : पुलिस ने इंद्रजीत सिंह के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि इंद्रजीत सिंह नहर के पास से गुजर रहा था, तब उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर गंगनहर में जा गिरी.
ग्रामीणों में शोक की लहर : इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. इंद्रजीत सिंह के परिवार और स्थानीय निवासियों के बीच गहरा दुख व्याप्त है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नहर के पास सावधानी बरतें और इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं.