गुरुग्राम:हरियाणा में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर डराने वाला रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में पॉल्यूशन कम हुआ है. लेकिन कुछ जिलों में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. सुबह के समय कई क्षेत्रों का एक्यूआई बेहद खराब दर्ज किया जाता है. इस बीच गुरुग्राम में प्रशासन की ओर से एंटी स्मोक गन के जरिए पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि प्रदूषण पर कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सके. इस बीच जिले में सभी स्कूल भी बंद है.
पेड़-पौधों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव:दरअसल गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में है. एंटी स्मोक गन के जरिए पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. गुरुग्राम का एक्यूआई सोमवार को 267 सेदर्ज किया गया है. इसलिए प्रशासन की ओर से दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए गैप-4 के नियमों को लागू किया गया था. साथ ही पानी का छिड़काव भी सड़क और पेड़-पौधों पर किया जा रहा है.
एंटी स्मोक गन का किया जा रहा इस्तेमाल: साइबर सिटी गुरुग्राम में भी एंटी स्मोक गन और टैंकर के मार्फत पेड़ों पर और सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि बढ़ते प्रदूषण स्तर को काम किया जा सके. गुरुग्राम में अलग-अलग इलाकों में इसी तरह से पानी का छिड़काव हो रहा है, ताकि पेड़ों से धूल के कण को निकाला जा सके और प्रदूषण को काम किया जा सके.