हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर डराने वाला, एंटी स्मोक गन से पॉल्यूशन कंट्रोल करने की हो रही कोशिश - AIR POLLUTION IN GURUGRAM

गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर डराने वाला है. इस बीच एंटी स्मोक गन से जिले में पॉल्यूशन कंट्रोल करने की कोशिश का जा रही है.

pollution in Gurugram
गुरुग्राम में प्रदूषण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 12:29 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर डराने वाला रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में पॉल्यूशन कम हुआ है. लेकिन कुछ जिलों में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. सुबह के समय कई क्षेत्रों का एक्यूआई बेहद खराब दर्ज किया जाता है. इस बीच गुरुग्राम में प्रशासन की ओर से एंटी स्मोक गन के जरिए पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि प्रदूषण पर कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सके. इस बीच जिले में सभी स्कूल भी बंद है.

पेड़-पौधों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव:दरअसल गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में है. एंटी स्मोक गन के जरिए पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. गुरुग्राम का एक्यूआई सोमवार को 267 सेदर्ज किया गया है. इसलिए प्रशासन की ओर से दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए गैप-4 के नियमों को लागू किया गया था. साथ ही पानी का छिड़काव भी सड़क और पेड़-पौधों पर किया जा रहा है.

एंटी स्मोक गन से पॉल्यूशन कंट्रोल करने की कोशिश (ETV Bharat)

एंटी स्मोक गन का किया जा रहा इस्तेमाल: साइबर सिटी गुरुग्राम में भी एंटी स्मोक गन और टैंकर के मार्फत पेड़ों पर और सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि बढ़ते प्रदूषण स्तर को काम किया जा सके. गुरुग्राम में अलग-अलग इलाकों में इसी तरह से पानी का छिड़काव हो रहा है, ताकि पेड़ों से धूल के कण को निकाला जा सके और प्रदूषण को काम किया जा सके.

बता दें कि पिछले एक माह से दिल्ली एनसीआर की आबोहवा दूषित हो रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच गुरुग्राम में स्कूल भी बंद है. हालांकि ग्रेप-4 लागू करने के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बढ़ते ठंड के साथ प्रदूषण का कहर, कई शहरों में सांस लेना मुश्किल, पानीपत की स्थिति बेहद खराब

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 11 जिलों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details