अंबालाः हरियाणा के व्यस्तम बस पड़ावों में से एक अंबाला छावनी बस स्टैंड है. यहां से राज्य के भीतर व कई अन्य पड़ोसी जिले के लिए बसें खुलती है. आम लोगों की लापरवाही से बस स्टैंड पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बस स्टैंड परिसर में अवैध रूप से प्राइवेट वाहनों का प्रवेश से कभी भी कोई बड़ा हादसा होगा. बस स्टैंड पर यातायात नियमों की अनदेखी को बस अड्डा प्रबंधन परेशान है.
अंबाला छावनी बस अड्डा इंचार्ज ने आम लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आम लोग यदि यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जनवरी 2025 से संबंधित लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा. जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
क्य है मामलाः अंबाला छावनी बस स्टैंड पर रोजाना 500 से ज्यादा बसों का अवागमन होता है. इन बसों में 10 हजार से ज्यादा यात्री आवागमन करते हैं. बड़ी संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बस में बैठाने या रिसीव करने प्राइवेट दो पहिया और तीन पहिया वाहनों से बस स्टैंड आते है. इस दौरान वे लोग अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग एरिया की जगह जहां-तहां गाड़ी लगाकर अपने परिजनों को उतारते और चढ़ाते हैं. कई बार बस रनिंग लेन में ही गाड़ी खड़ी कर परिजनों को उतारते और चढ़ाते हैं. इस चक्कर में बस चालकों को बार-बार हार्न बजाना पड़ता है या मजबूरी में इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान कई बार हादसा होते-होते बचा है.
बस स्टैंड के अंदर प्राइवेट वाहन आते हैं वह गलत है. इससे बसों की आवाजाही प्रभावित होती है. जाम के साथ-साथ यात्रियों को काफी परेशानी होती है. हमलोग समय-समय पर लोगों को समझाते हैं कि वाहन पार्किंग में खड़ी करके यात्री को बस में बिठाएं. अगर आम लोग सतर्क नहीं होगे तो 2025 से अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो लाल कुर्ती चौकी से मदद लेकर ऐसा वाहन चालकों से चालान वसूली के कहा जाएगा.-विजेंद्र सिंह - बस अड्डा इंचार्ज, अंबाला छावनी.
पहले बस स्टैंड परिसर में लाल कुर्ती पुलिस चौकी होने के कारण वाहन चालक अपने वाहनों को बस स्टैंड के अंदर लाने से परहेज करते थे. पुलिस चौकी लाल कुर्ती बाजार में शिफ्ट हो चुका है. इसके बाद से वाहन निजी वाहन चालकों पर कोई रोक-टोक नहीं है. ई अब रिक्शा, बाइक, एक्टिवा और कार में सवारियों को लेकर बस स्टैंड के अंदर आ जाते हैं. ऐसे में जहां लोग लापरवाही बरत रहे हैं वहीं रोडवेज विभाग भी सतर्क नजर नहीं आ रहा है.