ETV Bharat / state

करनाल में जिंदा जला युवक, सोते वक्त रात को बिस्तर में लगी आग - MAN BURNT ALIVE IN KARNAL

करनाल के गांव तखाना में युवक बिस्तर पर जिंदा जल गया. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि बीड़ी सुलगाते समय बिस्तर में आग लग गई.

MAN BURNT ALIVE IN KARNAL
MAN BURNT ALIVE IN KARNAL (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 6:48 AM IST

करनालः हरियाणा के करनाल के तखाना गांव में बिस्तर पर जलकर 35 युवक की मौत हो गई. परिजनों को आशंका है कि रात में नशे की हालात में बाड़ी जलाने के दौरान बिछावन आग की चपेट में आ गया और हादसा हो गया. सुबह कमरे से धुंआ निकलते देख परिजनों ने खोला तो युवक का शव बिछावन पर पड़ा था. हादसे की जानकारी के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करनाल में जिंदा जला शख्स: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृतक की पहचान रोशन रूप में हुई है. वह दिहाड़ी मजदूरी करता था. करीब 8-9 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने किसी भी पर भी कोई आशंका नहीं जताई है. बीड़ी जलाने से मौत की आशंका है.

आग की वजहों का पता नहीं: पति से विवाद के कारण कुछ समय से पत्नी मायके में रहती है. इसलिए घर पर सिर्फ रोशन के बुजुर्ग माता-पिता ही थे. दोनों बुजुर्ग अपने कमरे में सो रहे थे. परिजनों ने बताया कि रोशन दिहाड़ी मजदूरी करता था और कभी-कभी शराब भी पी लेता था. रात को वह किस टाइम आया, उसका पता नहीं. मृतक बीड़ी भी पीता था. हो सकता है, माचिस जलाते वक्त रजाई ने आग पकड़ी हो. रात में काफी बारिश हो रही थी, इसलिए किसी को भी हादसे की भनक नहीं लगी. न ही कोई चिल्लाने जैसी कोई आवाज सुनाई दी.

कमरे में अकेला था रोशन: मृतक के परिजन जगमाल ने बताया कि रोशन शुक्रवार की आधी रात काे घर पर आकर अपने कमरे में सो गया था. जब सुबह उठकर रोशन के कमरे में गए तो वह जला हुआ था और उसकी मौत हो गई थी. शायद वह माचिस जला रहा होगा और उसी दौरान रजाई ने आग पकड़ ली. इसके बाद आग ने उसे भी चपेट में ले लिया. बिछावन बुरी तरह से जल चुका है. जगमाल ने बताया कि अपने बुजुर्ग मां-बाप और परिवार का इकलौता सहारा था.

ये भी पढ़ें

ठंड में संभलकर करें रूम हीटर, अंगीठी और कोयले का इस्तेमाल, ज़रा सी गलती पूूरे परिवार पर पड़ेगी भारी - SAFETY USE OF ROOM HEATER

करनालः हरियाणा के करनाल के तखाना गांव में बिस्तर पर जलकर 35 युवक की मौत हो गई. परिजनों को आशंका है कि रात में नशे की हालात में बाड़ी जलाने के दौरान बिछावन आग की चपेट में आ गया और हादसा हो गया. सुबह कमरे से धुंआ निकलते देख परिजनों ने खोला तो युवक का शव बिछावन पर पड़ा था. हादसे की जानकारी के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करनाल में जिंदा जला शख्स: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृतक की पहचान रोशन रूप में हुई है. वह दिहाड़ी मजदूरी करता था. करीब 8-9 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने किसी भी पर भी कोई आशंका नहीं जताई है. बीड़ी जलाने से मौत की आशंका है.

आग की वजहों का पता नहीं: पति से विवाद के कारण कुछ समय से पत्नी मायके में रहती है. इसलिए घर पर सिर्फ रोशन के बुजुर्ग माता-पिता ही थे. दोनों बुजुर्ग अपने कमरे में सो रहे थे. परिजनों ने बताया कि रोशन दिहाड़ी मजदूरी करता था और कभी-कभी शराब भी पी लेता था. रात को वह किस टाइम आया, उसका पता नहीं. मृतक बीड़ी भी पीता था. हो सकता है, माचिस जलाते वक्त रजाई ने आग पकड़ी हो. रात में काफी बारिश हो रही थी, इसलिए किसी को भी हादसे की भनक नहीं लगी. न ही कोई चिल्लाने जैसी कोई आवाज सुनाई दी.

कमरे में अकेला था रोशन: मृतक के परिजन जगमाल ने बताया कि रोशन शुक्रवार की आधी रात काे घर पर आकर अपने कमरे में सो गया था. जब सुबह उठकर रोशन के कमरे में गए तो वह जला हुआ था और उसकी मौत हो गई थी. शायद वह माचिस जला रहा होगा और उसी दौरान रजाई ने आग पकड़ ली. इसके बाद आग ने उसे भी चपेट में ले लिया. बिछावन बुरी तरह से जल चुका है. जगमाल ने बताया कि अपने बुजुर्ग मां-बाप और परिवार का इकलौता सहारा था.

ये भी पढ़ें

ठंड में संभलकर करें रूम हीटर, अंगीठी और कोयले का इस्तेमाल, ज़रा सी गलती पूूरे परिवार पर पड़ेगी भारी - SAFETY USE OF ROOM HEATER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.