भिवानी: जिले के हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में शनिवार सुबह सेंधमारी करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैंककर्मियों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. वह हिसार जिले के बालसमंध गांव का निवासी है. युवक ने पूछताछ को दौरान पुलिस को बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कर्ज से परेशान था. कर्ज को चुकाने के लिए प्लानिंग कर बैंक में चोरी के लिए आया था.
कैसे पकड़ा गया आरोपीः गिरफ्तार युवक हैमर और ग्रैंडर की मदद से बैंक की दीवार को काटकर बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंचकर पैसे चोरी करने के लिए आया था. इसके लिए वो बैंक और आसपास के इलाके की रेकी कर चुका था. काम में कोई बाधा नहीं आए, इसके लिए छुट्टी वाले शनिवार के दिन योजना के अनुसार आवश्यक उपकरण के साथ मौके पर पहुंच कर काम में जुटा था.
छुट्टी के दिन वारदात की प्लानिंग काम न आईः इसी बीच बैंक में छुट्टी के बावजूद शनिवार को एक बैंककर्मी किसी जरूरी कार्य के लिए कागजात लेने के लिए बैंक पहुंचा था. वहां बैंककर्मी को कटर चलने की आवाज आई. इसके बाद वो सतर्क हो गया. उसने मौके से डायल-112 पर फोन किया. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन है आरोपीः पुलिस के अनुसार मौके से गिरफ्तार युवक हिसार जिला के बालसमंध गांव का निवासी है, जिसका नाम सत्यवान है. इससे पूर्व उसका कहीं भी कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
क्या कहती है पुलिसः भिवानी सिविल लाइन थाना के सब इंस्पेक्टर विशेष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सत्यवान इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर दिल्ली में किराये के मकान में रहकर नौकरी कर रहा था. अपनी पुरानी नौकरी छूटने के बाद वो नई नौकरी की तलाश में था, जो उसे लंबे समय से नहीं मिल रही थी. पढ़ाई का कर्ज था. इस कर्ज को उतारने के लिए सत्यवान ने बैंक डकैती की घटनाक्रम की बात कबूली है.
बैंक में चोरी की प्लानिंग : सत्यवान ने पुलिस को बताया कि वो बैंक के साथ लगने वाली खाली प्लॉट में बैंक स्ट्रांग रूम में पहुंचने के लिए अलग-अलग समय पर आता था और बैंक में पहुंचने के लिए दीवार को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. दिन के समय कटर से उसने बैंक की दीवार को काटने की कोशिश की थी लेकिन वो पकड़ा गया.