फरीदाबाद: फरीदाबाद में झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव पाया गया है. एक महिला ने सबसे पहले शव को देखा. बच्ची को कपड़े में लपेटकर किसी ने फेंक दिया था. नवजात बच्ची के शव को कुत्तों ने नोंच डाला था. मृत बच्ची के मुंह और हाथ को पहले ही कुत्ते खा चुके थे. महिला ने इसकी सूचना थाने में दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
महिला ने शव को झाड़ियों में देखा: दरअसल ये पूरा वाकया फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर इलाके की है. यहां झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव कपड़े में लपेटा हुआ पाया गया. एक महिला ने बच्ची को शनिवार को देखा और पुलिस को सूचना दी. इस बारे में थाना एसजीएम नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि केसी सिनेमा हॉल के पास झाड़ियों में बच्ची का शव कपड़े में लिपटा हुआ था, जिसे एक मोहिनी नाम की महिला ने झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा था.
बच्ची का शव कुत्तें ने नोंचा हुआ था. बच्ची के नाल में किसी निजी अस्पताल की क्लिप भी लगी हुई है. बच्ची का शव लगभग दो से तीन दिन पुराना है. मोहिनी नाम की महिला ने इसकी जानकारी दी थी. फिलहाल बच्ची के अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. बच्ची के माता-पिता की तलाश के लिए आस-पास के इलाकों में पूछताछ भी की जाएगी. -राजकुमार, सब इंस्पेक्टर
जांच में जुटी पुलिस: मोहिनी की मां वहीं पास में बीड़ी-सिगरेट का खोखा लगाती है. वह अपनी मां के लिए खाना लेकर गई थी. तभी उसकी निगाह उस बच्ची के शव पर पड़ी. शव को देख उसके होश उड़ गए. मृत नवजात के हाथ और मुंह को पहले ही कुत्तों ने बुरे तरीके से नोंच डाला था. इसकी सूचना मोहिनी ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम और पहचान के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: शर्मसार हुई मां की ममता: रेलवे लाइन की झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव