हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन प्रदेश में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होना है. मुख्य खेल देहरादून और हल्द्वानी में आयोजित होने हैं. हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में राष्ट्रीय खेल कार्यालय खुल गया है. राष्ट्रीय खेल से संबंधित सभी बैठकें इसी कार्यालय में आयोजित होंगी. साथ ही कोचों की ड्यूटी भी यहां लगाई गई है. गौलापार खेल परिसर में हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग भी इसी कार्यालय से होगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी तैयारियों का जायजा लिया.
हल्द्वानी में करीब आठ प्रतिस्पर्धा होनी हैं इसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और अग्निशमन के अधिकारियों ने गौलापार स्टेडियम का निरीक्षण किया. खेल के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं. स्टेडियम निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रवेश, निकासी, वीआईपी, एंट्री, स्टेडियम, खिलाड़ियों की एंट्री और अग्नि सुरक्षा की भी जानकारियों की जानकारी ली. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया गया है. खिलाड़ियों के आवागमन के लिए यातायात प्रबंधन को लेकर प्लान बनाया जाएगा.