करनाल: सरकार हरियाणा में खेल नर्सरी खोल रही है. अगर कोई भी शिक्षण संस्थान या कोई भी ग्राम पंचायत खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी शुरू करना चाहती है, तो उसके लिए सरकार और खेल विभाग उनको बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है. जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए खेल नर्सरी खोलने के लिए इच्छुक शिक्षण संस्थानों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.
हरियाणा में खेल नर्सरी खोलने के लिए आवेदन: हरियाणा के जो भी शिक्षण संस्थान या ग्राम पंचायत खेल नर्सरी के लिए इच्छुक हैं. वो 15 मार्च 2024 तक अपने आवेदन दे सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं. विभाग की हिदायत अनुसार कोई भी निजी व प्राइवेट शिक्षण संस्थान के साथ-साथ ग्राम पंचायत और संस्थाएं खेल नर्सरी के लिए आवेदन कर सकती हैं.
15 मार्च अवेदन की आखिरी तारीख: जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आवेदनकर्ता अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट https://haryanasports.gov.in/ पर कर सकते हैं. 15 मार्च यानी अंतिम तिथि के बाद जिला खेल विभाग आवेदन पत्रों का निरीक्षण करेगा. इसके बाद आवेदन पत्रों को खेल विभाग के मुख्यालय को भेजा जाएगा. जिसके बाद खेल विभाग हरियाणा चयन की गई खेल नर्सरी की लिस्ट जारी करेगा.
खिलाड़ियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि: चयनित खेल नर्सरियों के लिए संस्थान 25 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं. नर्सरी खोलने के बाद जितने भी खिलाड़ी उसे नर्सरी में होते हैं. उनको सरकार के द्वारा हर महीने मानदेय राशि भी दी जाती है, ताकि खेलों को बढ़ावा दिया जा सके. इसलिए जो भी शिक्षण संस्थान व ग्राम पंचायत हरियाणा में खेल नर्सरी खोलने के इच्छुक हैं. वो आवेदन कर इसका लाभ ले सकती है.
ये भी पढ़ें- भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पहुंचे खेल नगरी भिवानी, खिलाड़ियों ने सरकार से की ये अपील