फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ दिन पहले घर में घुसकर नाबालिग लड़की की हत्या की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में शामिल एक और महिला को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि शादी का दबाव डाल रहे युवक ने लड़की का गला रेत दिया और चेहरे पर भी कई वार किए थे. मृत लड़की डबुआ कॉलोनी की रहने वाली थी.
एकतरफा प्यार में लड़की को बनाया निशाना: पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृत लड़की की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी 9 माह पहले उसकी लड़की को घर से भगाकर ले गया था. जिसके चलते आरोपी जेल में रहा था. इसी मामले की रंजिश रखते हुए आरोपी पवन ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. यशपाल ने बताया कि उसे पता लगा था कि लड़की किसी और लड़के से बात करती है. जबकि आरोपी उस लड़की से प्रेम प्रसंग होने के चलते जेल काटकर भी आया था. इसी बात का बदला लेने के लिए वह 16 जनवरी को उक्त महिला के घर पर आया और दो दिन तक वहां रुका था.
महिला के घर पर दिया वारदात को अंजाम: आरोपी ने उसी महिला के फोन से आरोपी ने लड़की से बात की और महिला के माध्यम से लड़की को घर बुलवाया. जिसके बाद आरोपी ने लड़की पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी महिला को इस पूरी वारदात की जानकारी पहले से थी. मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने 2 फरवरी को आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
क्या है पूरा मामला: बता दें कि आरोपी पहले मृत लड़की के पड़ोस में ही रहता था और उस लड़की से एकतरफा प्यार करने लगा था. जब आरोपी ने लड़की को प्रपोज किया तो लड़की ने उसे मना कर दिया था. जिसके बाद आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिस मामले को लेकर मृत लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन जेल से आने के बाद आरोपी ने लड़की की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: पलवल हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय में करोड़ों का घोटाला, फरीदाबाद ACB टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: सोहना टोल प्लाजा पर हादसा, रोडवेज बस चालक ने टोलकर्मी को कुचला, हालत गंभीर, देखें CCTV