रोहतक : हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. आज रोहतक पहुंचे अनिल विज ने अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सीधा चैलेंज दे डाला है.
"पार्टी और सरकार ठीक से काम करें" : रोहतक में मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि " हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी, हमारी सरकार ठीक ढंग से काम करें, मुख्यमंत्री जी विधायकों, मंत्रियों, लोगों की बातों को सुनें और सरकार ठीक चले.
"मंत्री पद छीनना चाहें तो छीन लें" : अनिल विज ने सीएम नायब सिंह सैनी को सीधा चैलेंज देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चाहे तो मेरा सब कुछ छीन सकते हैं, मेरी सीनियरिटी तो नहीं छीन सकते. 7 बार का एमएलए हूं. मंत्री पद छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा सब कुछ छीना जा सकता है लेकिन मेरी विधायकी कोई नहीं छीन सकता. मुझे लोगों ने विधायक बनाया है, इसलिए मुझे कोई फर्क पड़ता नहीं है. छीनना चाहते हैं, छीन लें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने मंत्री होने के बाद भी कोई सुविधाएं नहीं ले रखीं हैं. मैंने कोठी नहीं ली. सिर्फ कार है. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कार छीनेंगे तो हम लेकर दे देंगे.
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर क्या बोले अनिल विज : मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि मैंने कभी चाहा नहीं, कभी कहा नहीं, कभी मांगा नहीं और ना कभी कहूंगा.
"अफसर मंत्री की नहीं सुनते" : विज ने कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने उन्हें 10 दिन पहले फोन किया था और कहा था कि यमुनानगर के अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं, आप फोन कर दो. अब अगर उनकी चलने लगी तो अच्छा है. हम तो यही चाहते हैं कि सरकार ठीक से चले.
"अधिकारियों ने मेरे खिलाफ काम किया ": अनिल विज ने कहा कि 100 दिन हो चुके हैं. मैंने खुले मंच से कहा था कि अधिकारियों ने चुनाव में मेरे खिलाफ काम किया. लेकिन अब तक ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है.
"गद्दारों का बोलबाला है" : अनिल विज ने बजट को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को पढ़ना नहीं आता. पहले पढ़ो, फिर बोलो. कांग्रेस की जिला प्रभारियों की लिस्ट पर अनिल विज ने कहा कि मैंने पढ़ा है कि कुछ गद्दारों को ले लिया है. आजकल तो गद्दारों का ही बोलबाला है.
केजरीवाल को बताया झूठों का सरदार : अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को झूठों का सरदार बता दिया. उन्होंने कहा कि झूठ फैलाकर पैनिक फैलाने की कोशिश की, जो कानूनन अपराध है. केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का केस है और अदालत ने अभी उन्हें बरी नहीं किया है, सिर्फ जमानत हुई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा का गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग गिरफ्तार, फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट, रणदीप सुरजेवाला को दी थी धमकी
ये भी पढ़ें : बसंत पंचमी कब है, नोट करें सही तारीख और पूरी पूजन विधि - BASANT PANCHAMI 2025
ये भी पढ़ें : अंबाला कैंट एयरपोर्ट के लिए NOC जारी, इन शहरों तक होगी सीधी फ्लाइट