ETV Bharat / state

नूंह में महिलाओं ने की पुलिस की पिटाई, लात-घूंसे मारकर फाड़ी वर्दी, आरोपी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाया - WOMEN BEAT UP POLICE IN NUH

नूंह में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं और ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस से आरोपी को छुड़ाया.

Women beat up police in Nuh
Women beat up police in Nuh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2025, 4:42 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में पुलिस कर्मचारियों को एक केस में शामिल आरोपी को पकड़ना उस समय भारी पड़ गया था. जब गांव की कुछ महिलाओं समेत ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया था और लात घूंसों से पिटाई कर आरोपी को छुड़ा ले गए. पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला: पुलिस जानकारी के मुताबिक, रात के करीब 11 बजे पुलिस की एक टीम गांव बड़वा में झगड़े के एक केस में संलिप्त आरोपी सफी को पकड़ने के लिए गई थी. पुलिस ने आरोपी को गांव में पहुंचकर पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस आरोपी सफी से पूछताछ ही कर रही थी. इतने में 5-6 लोग एक साथ वहां आ गए और आरोपी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने लगे. पुलिस ने जब आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो महिलाओं को आगे कर दिया. जिसके बाद महिलाएं पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करने लगी.

पुलिस गिरफ्त से आरोपी को छुडा ले गए ग्रामीण: डायल 112 पर तैनात हेमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस कर्मचारी को धक्का देते हुए लात घुसे मारे. इस दौरान उनकी वर्दी को भी फाड़ दिया. सभी आरोपियों ने मिलकर सफी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया. आरोपियों को काफी रोकने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं रुके और सफी को लेकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में जुबेर,साहूकार उर्फ फारूक, जिलशाद और महिला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

करीब 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज: जानकारी के मुताबिक, गांव बड़वा में बीती 10 जनवरी को दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें जमकर पथराव भी हुआ था. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. जिसमें एक पक्ष के चार लोगों को चोट आई थी. पुलिस ने अरशद की शिकायत के आधार पर करीब 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी मामले के आरोपियों को 31 जनवरी की रात पुलिस की तीन गाड़ियां पकड़ने के लिए गांव पहुंची. जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में रिश्वतखोर सफाई दरोगा गिरफ्तार, गैर हाजिरी को हाजिरी में बदलने की एवज में मांगी घूस

ये भी पढ़ें: हरियाणा में उधार वापस मांगने पर मिली मौत, दिल्ली के शख्स की यूपी के बदमाशों ने की हत्या

नूंह: हरियाणा के नूंह में पुलिस कर्मचारियों को एक केस में शामिल आरोपी को पकड़ना उस समय भारी पड़ गया था. जब गांव की कुछ महिलाओं समेत ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया था और लात घूंसों से पिटाई कर आरोपी को छुड़ा ले गए. पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला: पुलिस जानकारी के मुताबिक, रात के करीब 11 बजे पुलिस की एक टीम गांव बड़वा में झगड़े के एक केस में संलिप्त आरोपी सफी को पकड़ने के लिए गई थी. पुलिस ने आरोपी को गांव में पहुंचकर पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस आरोपी सफी से पूछताछ ही कर रही थी. इतने में 5-6 लोग एक साथ वहां आ गए और आरोपी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने लगे. पुलिस ने जब आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो महिलाओं को आगे कर दिया. जिसके बाद महिलाएं पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करने लगी.

पुलिस गिरफ्त से आरोपी को छुडा ले गए ग्रामीण: डायल 112 पर तैनात हेमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस कर्मचारी को धक्का देते हुए लात घुसे मारे. इस दौरान उनकी वर्दी को भी फाड़ दिया. सभी आरोपियों ने मिलकर सफी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया. आरोपियों को काफी रोकने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं रुके और सफी को लेकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में जुबेर,साहूकार उर्फ फारूक, जिलशाद और महिला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

करीब 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज: जानकारी के मुताबिक, गांव बड़वा में बीती 10 जनवरी को दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें जमकर पथराव भी हुआ था. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. जिसमें एक पक्ष के चार लोगों को चोट आई थी. पुलिस ने अरशद की शिकायत के आधार पर करीब 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी मामले के आरोपियों को 31 जनवरी की रात पुलिस की तीन गाड़ियां पकड़ने के लिए गांव पहुंची. जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में रिश्वतखोर सफाई दरोगा गिरफ्तार, गैर हाजिरी को हाजिरी में बदलने की एवज में मांगी घूस

ये भी पढ़ें: हरियाणा में उधार वापस मांगने पर मिली मौत, दिल्ली के शख्स की यूपी के बदमाशों ने की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.