पटना: बिहार के हर पंचायत में जल्द ही एक खेल मैदान होगा. मनरेगा के तहत राज्य की सभी पंचायतों मेंखेल मैदानबनाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को बेहतर प्लेटफार्म विभिन्न खेल प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए मिल सके. ग्रामीण विकास विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों के लिए बास्केटबॉल, बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसी खेलों की संरचनाओं का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा है.
बिहार के सभी पंचायत में खेल मैदान:बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बिहार सरकार के इस योजना के बारे में विस्तार से बातचीत की. पंचायती राज मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कल्पना है कि बिहार के ग्रामीण इलाकों के प्रतिभावान बच्चों को आगे नौकरी में प्रशिक्षण हेतु एवं अन्य खेलों के लिए हर एक पंचायत में खेल मैदान बनाया जाए. इस मैदान में खेलने के सामान भी युवाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे.
मैदान में होगा रनिंग ट्रैक: ग्रामीण कार्य मंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि युवाओं को सभी तरीके का विकास हो सके इसके लिए हर एक पंचायत में खेल का मैदान बनाने की योजना है. इस खेल के मैदान में रनिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा ताकि युवाओं को दौड़ने के प्रैक्टिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़े और यदि यहां वहां प्रैक्टिस करेंगे तो उनको पुलिस एवं मिलिट्री की नौकरी में सहायता मिलेगी.
2025 तक लक्ष्य पूरा करने का संकल्प:पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि बिहार के सभी पंचायतों में इसकी प्रक्रिया चल रही है. सभी प्रखंड के अंचल अधिकारी को उनको जिम्मेदारी दी गई है. सभी पंचायत में इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले करीब करीब सभी पंचायत में इस तरीके के खेल मैदान बन जाएंगे. इसके साथ-साथ सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन भी बनकर तैयार हो जाएंगे ताकि गांव के लोगों को प्रखंड एवं जिला स्तर तक नहीं दौड़ना पड़े.