मेरठ: जिले में एक स्पोर्ट्स कारोबारी ने अपने गुर्गे भेजकर दलित युवक की चप्पलों से पिटाई करा दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना भरहमपुरी को दी. पुलिस ने शिकायत पत्र लेने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंचा है.
मेरठ के थाना ब्राहपुरी क्षेत्र के गौतम नगर स्थित खत्तात रॉड के रहने वाले एक दलित युवक का आरोप है कि खत्ता रॉड पर ब्राहपुरी के रहने वाले राहुल गुप्ता की स्पोर्ट्स की फैक्ट्री है. पीड़ित ने बताया कि राहुल गुप्ता दबंग किसम का आदमी है. उसके खिलाफ थाना ब्राहपुरी से लेकर अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज है. पीड़ित ने बताया, कि वह राहुल गुप्ता की फैक्ट्री में काम करता था. लेकिन, उसकी दबंगाई के चलते उसकी फैक्टरी से काम छोड़कर अपना स्पोर्ट्स का काम शुरू किया था. इसी के चलते राहुल गुप्ता उससे रंजिश रखने लगा और कई बार जातिवाचक शब्दों से उसको तंज कसता था.