प्रयागराज : तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले में अलग-अलग खूबियों वाले कई बाबा दिख रहे हैं और उन्हीं के बीच अखाड़ा क्षेत्र में सोमवार को भुवनेश्वर से आये हुए बाबा के पास सबसे ज्यादा भीड़ जुटी हुई है. क्योंकि भुवनेश्वर से आये हुए बाबा भगवान के आशीर्वाद से असाध्य बीमारियों का भी इलाज करने का दावा कर रहे हैं. यही कारण है कि महाकुंभ में महानिर्वाणि अखाड़े के बाहर लगाए गए उनके तंबू के बाहर सबसे ज्यादा भीड़ जुटी हुई है. लोग लाइन लगाकर मुफ्त में हो रहे इस इलाज का लाभ ले रहे. वहीं महाकुंभ में भक्तों का इलाज करने वाले इस बाबा को कुछ लोग ट्रीटमेंट बाबा भी कहने लगे हैं.
संगम नगरी प्रयागराज में एक से बढ़कर एक हठयोगी तपस्वी बाबा नागा साधु संत सन्यासी दिख रहे हैं और इन्हीं के बीच में बहुत तेजी से लोकप्रिय होते दिख रहे हैं क्योंकि वो अपने हाथ पैर से थपथपाकर भक्तों के कंधे, कमर, पीठ और अन्य बीमारियों को ठीक करने का दावा कर रहे हैं. बाबा का कहना है कि उनके पास भगवान का आशीर्वाद है जिनकी कृपा से वो उनके पास आने वाले भक्तों का दैवीय शक्ति की मदद से इलाज कर रहे हैं.
देश विदेश के मरीजों को ठीक करने का दावा : उड़ीसा के भुवनेश्वर से आए हुए बाबा आर्तत्राण का कहना है कि वो 2011 से डिवाइन ट्रीटमेंट कर रहे हैं और भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी जाकर उन्होंने भक्तों की असाध्य बीमारियां दूर की हैं. उनका यह भी दावा है कि देश-विदेश में 2011 से अब तक कई लाख लोगों का इलाज कर चुके हैं. अपने दैवीय शक्ति और मंत्रों के बल पर लाखों लोगों की मामूली बीमारियों से लेकर गंभीर असाध्य रोगों तक को ठीक किया है. जिन मरीजों को डॉक्टर ठीक नहीं कर पाए, वैसे लोगों को भी उन्होंने अपने चमत्कारी हाथ पैर से छूकर स्वस्थ कर दिया है.
भगवान के आशीर्वाद और मंत्रों की शक्ति से करते हैं इलाज : बाबा आर्तत्राण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि भगवान शिव की कृपा और उन्हीं के आशीर्वाद और मंत्रों की शक्ति की मदद से वो मरीजों का इलाज करते हैं. उन्होंने बताया कि भगवान शिव की कृपा से ही उनके हाथ पैर से छूने थपथपाने, खींचने और मलने के साथ थपेड़े मारने से मरीजों का दर्द तकलीफ बीमारी दूर हो जाती है.
लाइन लगाकर लोग करवा रहे हैं इलाज : महाकुंभ मेले में आने वाली लाखों की भीड़ बाबा आर्तत्राण के बोर्ड को पढ़कर उनके पास इलाज करवाने के लिए पहुँच जाती है. हड्डियों के साथ तमाम तरह की बीमारियों का इलाज करवाने, मुम्बई पुणे जैसे शहरों में रहने वाले लोग महाकुंभ की भीड़ में शामिल होकर कतार में लगकर बाबा से इलाज करवा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि संगम की धरती पर वो आस्था, विश्वास के साथ आये हैं और उसी का नतीजा है कि बाबा के हाथ पैर से छूकर इलाज करने से उन्हें आराम भी मिल रहा है. यही नहीं बाबा से इलाज करवाने के लिए कुछ साधु संत भी पहुँच रहे हैं.