ETV Bharat / state

ताज महोत्सवः ताज के साए में इतराए फूल तो गजल की महफिल में दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - TAJ MAHOTSAV

ग्यारह सीढ़ी पार्क में ताज ओ ताज कार्यक्रम का आयोजन, पं. रतन मोहन शर्मा और अंकिता जोशी के श्री कृष्ण गीत सुन मंत्रमुग्ध हुए लोग

Etv Bharat
यमुना किनारे ग्यारह सीढ़ी पार्क में संगीत की महफिल. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 9:11 PM IST

आगरा: इंटरनेशनल ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ताज महोत्सव में यमुना किनारे ग्यारह सीढ़ी पार्क में संगीत की महफिल सजी. जिसमें गजलों सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

दूसरी ओर ताजमहल के साए में ही दो दिवसीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी लगी है, जिसमें लगे फूल इतरा रहे हैं. यमुना की बालू से बनी महाकुंभ की आर्ट के साथ ही विजिटर्स को फूलों से बनी समुद्र मंथन की झांकी खूब भा रही है.

दो दिवसीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन.
फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी. (Photo Credit; ETV Bharat)
ताज महोत्सव और पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन की ओर से ग्यारह सीढ़ी पार्क में ताज ओ ताज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ ही आईजी आगरा जोन दीपक कुमार ने किया.
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ  किया.
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया. (Photo Credit; ETV Bharat)

दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन की शुरुआत हवेली संगीत से हुई, जो भगवान कृष्ण के जीवन को समर्पित प्राचीन धार्मिक संगीत की एक विधा है. पं. रतन मोहन शर्मा और अंकिता जोशी ने श्री कृष्ण के गीत सुनाए. जिसमें गोविन्द हरे मुरारी भजन की रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों प्रफुल्लित हो गए. इसके साथ ही आगाज सवेरे-सवेरे कोई पास के साथ ही जगजीत सिंह और मेहदी हसन जैसे प्रसिद्ध गजल गायकों की गजल गाकर सिंगर ने श्रद्धांजलि दी. सिंगर ने मेरे हमनफस मेरे हमनवा मुझे दोस्त बनकर दगा ना दें… और बात करनी मुझे कभी इतनी मुश्किल ना हुई... गजल की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

भजन प्रस्तुति देते कलाकार.
भजन प्रस्तुति देते कलाकार. (Photo Credit; ETV Bharat)
पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन की संस्थापक दुर्गा जसराज ने कहा कि हम भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन का शुभारंभ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण रहा. प्रदर्शनी में इन्द्रधनुषीय छटा बिखेरने का प्रयासः राजकीय उद्यान ताजव्यू गार्डन आगरा के हरित प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2025 का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य किया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में इन्द्रधनुषीय छटा बिखेरने का प्रयास किया गया है. जिसे देख दर्शक सहज ही आहलादित हो रहे हैं. पुष्प प्रकृति की अनुपम देन है. फल-फूल प्रदर्शनी आगरा में मण्डल स्तर पर आयोजित हो रही है. यहां पर देशी-विदेशी पर्यटक आ रहे हैं. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभार्थी तथा औद्यानिक विकास से जुड़े किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.


प्रदर्शनी में 2582 किस्म के पौधेः आगरा मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी से शहर के उद्यान प्रेमियों के लिये विशेष स्टाफ लगाये गये है. 73 वीं मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में स्टॉलों में आकर्षक पुष्पों से सजी हैं. इसके साथ ही शाकभाजी एवं फल भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए हैं. प्रदर्शनी में 2582 उत्कृष्ट नमूने प्रदर्शित किये गये हैं. जिसमें बहुरंगीय सिनरेरिया का गमला समूह जहां अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

बालू से बनाई आकृतियां आकर्षण केंद्रः रंगोली एवं पुष्पों से सुसज्जित समुद्र मंथन, गाय, बिहारी जी, शादी मण्डप, राधाकृष्ण, मोर एवं विभिन्न पक्षियों की आकृतियों तथा यमुना की बालू से बना महाकुम्भ की झलक आर्ट भी प्रदर्शनी का आकर्षण बनी हुई है. इसके साथ ही गेंदा, गुलाब की विभिन्न प्रजातियों का संकलन भी अद्वितीय है. शाकभाजी पण्डाल में ब्रोकली, बेवीकॉन, मशरूम, कट्टू, गोभी, बैंगन, टमाटर, मटर तथा फलों में बेर, पपीता, अमरूद, संतरा, चाइना औरेंज भी सबको लुभा रहा है. गमलों में लगी शाकभाजी की गृहवाटिका का प्रदर्शन केन्द्रीय कारागार आगरा एवं जिला कारागार की ओर से शाकभाजी के उत्कृष्ट नमूने लगा सराहनीय प्रदर्शन किया गया है. इसके साथ ही मत्स्य, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, जैन इरीगेशन की स्टॉल से लोगों को जरूरी जानकारी दी जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें-ताज महोत्सव 2025 : आस्था गिल के गीतों पर झूमे दर्शक, युवाओं ने लगाए ठुमके

आगरा: इंटरनेशनल ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ताज महोत्सव में यमुना किनारे ग्यारह सीढ़ी पार्क में संगीत की महफिल सजी. जिसमें गजलों सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

दूसरी ओर ताजमहल के साए में ही दो दिवसीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी लगी है, जिसमें लगे फूल इतरा रहे हैं. यमुना की बालू से बनी महाकुंभ की आर्ट के साथ ही विजिटर्स को फूलों से बनी समुद्र मंथन की झांकी खूब भा रही है.

दो दिवसीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन.
फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी. (Photo Credit; ETV Bharat)
ताज महोत्सव और पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन की ओर से ग्यारह सीढ़ी पार्क में ताज ओ ताज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ ही आईजी आगरा जोन दीपक कुमार ने किया.
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ  किया.
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया. (Photo Credit; ETV Bharat)

दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन की शुरुआत हवेली संगीत से हुई, जो भगवान कृष्ण के जीवन को समर्पित प्राचीन धार्मिक संगीत की एक विधा है. पं. रतन मोहन शर्मा और अंकिता जोशी ने श्री कृष्ण के गीत सुनाए. जिसमें गोविन्द हरे मुरारी भजन की रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों प्रफुल्लित हो गए. इसके साथ ही आगाज सवेरे-सवेरे कोई पास के साथ ही जगजीत सिंह और मेहदी हसन जैसे प्रसिद्ध गजल गायकों की गजल गाकर सिंगर ने श्रद्धांजलि दी. सिंगर ने मेरे हमनफस मेरे हमनवा मुझे दोस्त बनकर दगा ना दें… और बात करनी मुझे कभी इतनी मुश्किल ना हुई... गजल की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

भजन प्रस्तुति देते कलाकार.
भजन प्रस्तुति देते कलाकार. (Photo Credit; ETV Bharat)
पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन की संस्थापक दुर्गा जसराज ने कहा कि हम भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन का शुभारंभ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण रहा. प्रदर्शनी में इन्द्रधनुषीय छटा बिखेरने का प्रयासः राजकीय उद्यान ताजव्यू गार्डन आगरा के हरित प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2025 का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य किया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में इन्द्रधनुषीय छटा बिखेरने का प्रयास किया गया है. जिसे देख दर्शक सहज ही आहलादित हो रहे हैं. पुष्प प्रकृति की अनुपम देन है. फल-फूल प्रदर्शनी आगरा में मण्डल स्तर पर आयोजित हो रही है. यहां पर देशी-विदेशी पर्यटक आ रहे हैं. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभार्थी तथा औद्यानिक विकास से जुड़े किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.


प्रदर्शनी में 2582 किस्म के पौधेः आगरा मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी से शहर के उद्यान प्रेमियों के लिये विशेष स्टाफ लगाये गये है. 73 वीं मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में स्टॉलों में आकर्षक पुष्पों से सजी हैं. इसके साथ ही शाकभाजी एवं फल भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए हैं. प्रदर्शनी में 2582 उत्कृष्ट नमूने प्रदर्शित किये गये हैं. जिसमें बहुरंगीय सिनरेरिया का गमला समूह जहां अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

बालू से बनाई आकृतियां आकर्षण केंद्रः रंगोली एवं पुष्पों से सुसज्जित समुद्र मंथन, गाय, बिहारी जी, शादी मण्डप, राधाकृष्ण, मोर एवं विभिन्न पक्षियों की आकृतियों तथा यमुना की बालू से बना महाकुम्भ की झलक आर्ट भी प्रदर्शनी का आकर्षण बनी हुई है. इसके साथ ही गेंदा, गुलाब की विभिन्न प्रजातियों का संकलन भी अद्वितीय है. शाकभाजी पण्डाल में ब्रोकली, बेवीकॉन, मशरूम, कट्टू, गोभी, बैंगन, टमाटर, मटर तथा फलों में बेर, पपीता, अमरूद, संतरा, चाइना औरेंज भी सबको लुभा रहा है. गमलों में लगी शाकभाजी की गृहवाटिका का प्रदर्शन केन्द्रीय कारागार आगरा एवं जिला कारागार की ओर से शाकभाजी के उत्कृष्ट नमूने लगा सराहनीय प्रदर्शन किया गया है. इसके साथ ही मत्स्य, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, जैन इरीगेशन की स्टॉल से लोगों को जरूरी जानकारी दी जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें-ताज महोत्सव 2025 : आस्था गिल के गीतों पर झूमे दर्शक, युवाओं ने लगाए ठुमके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.