पटना:राजधानी पटना से गुवाहाटी जाने वाली स्पाइसजेट जेट की विमान को गुरुवार को रद्द कर दिया गया. पटना एयरपोर्ट में जब यात्रियों को इस बात की जानकारी मिली तो जमकर हंगामा किया और विमान कंपनी से वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें गुवाहाटी पहुंचाने की मांग करने लगे. इस विमान में 20 यात्री ऐसे हैं जो प्रयागराज से सफर कर पटना होते हुए गुवाहाटी जाने वाले थे.
पटना में स्पाइस जेट विमान रद्द:स्पाइस जेट विमान संख्या sg 3453 से कुल 90 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था. यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर भी प्रवेश कर दिया गया था, लेकिन अंत समय में विमान को रद्द करने की सूचना दी गई. उसके बाद नाराज यात्रियों ने जमकर एयरपोर्ट के अंदर ही हंगामा किया है. बता दें कि स्पाइसजेट कोलकाता, बागडोगरा, पटना विमान संख्या sg 34 52 में बर्ड हिट हुआ है और इस वजह से विमान को बागडोगरा एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया.
नाइट होल्ड की व्यवस्था को लेकर हंगामा:स्पाइस जेट के मैनेजर सैयद हसन ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को रद्द करना पड़ा है. यात्रियों के असुविधा को लेकर हमें खेद है. इसका वैकल्पिक व्यवस्था किया जा रहा है. कई यात्री का कहना था कि अगर वो आज नहीं जा पाएंगे, तो कंपनी उसके लिए नाइट होल्ड की व्यवस्था पटना में करें. विमान कंपनी के कर्मचारी और यात्रियों के बीच बातचीत जारी है. फिलहाल विमान कंपनी यह नहीं बता रहा है कि क्या कुछ व्यवस्था यात्रियों के लिए हो रही है.
"तकनीकी खराबी के कारण विमान को रद्द करना पड़ा है. यात्रियों के असुविधा को लेकर हमें खेद है. इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है."- सैयद हसन, मैनेजर, स्पाइसजेट