बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा से अयोध्या के लिए मिली नई फ्लाइट की सौगात, 1 फरवरी से स्पाइस जेट 1 घंटे में पहुंचेगी अयोध्या

Flight From Darbhanga To Ayodhya: दरभंगा के लोग अब सिर्फ 1 घंटे का सफर तय कर अयोध्या पहुंचेंगे. दरअसल स्पाइस जेट एयरलाइंस 1 फरवरी से दरभंगा एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा एयरपोर्ट
दरभंगा एयरपोर्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 9:16 AM IST

दरभंगा: नए साल में भारत सरकार के आदेश पर स्पाइस जेट एयरलाइंस ने 1 फरवरी से दरभंगा एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान परिचालन शुरू करने की घोषणा की है. घोषणा के बाद मिथिलांचलवासियों के बीच खुशी की लहर है. वहीं दरभंगा के भाजपा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नए साल में मोदी सरकार द्वारा दरभंगा सहित सम्पूर्ण मिथिलावासियों को एक के बाद एक कई नए तोहफे दिए जा रहा हैं.

'दरभंगा से अयोध्या के लिए नई फ्लाइट': सांसद ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में मिथिला के पाहुन भगवान श्री राम का दिव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होना है. उन्होंने कहा कि मिथिला और अयोध्या का नाता आदि काल से है. नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पहले ही रामायण सर्किट योजना के माध्यम से दरभंगा सीतामढ़ी और अयोध्या को एनएच सड़कों से कनेक्टिविटी प्रदान की जा चुकी है.

सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर

"दरभंगा से अयोध्या का हवाई मार्ग से जुड़ना किसी बड़े सपने के पूरा होने जैसा है. इस पुनीत कार्य से आठ करोड़ मिथिलावासी को राम दर्शन का लाभ मिलेगा. नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रामायण सर्किट योजना के माध्यम से दरभंगा, सीतामढ़ी और अयोध्या को एनएच सड़कों से कनेक्टिविटी भी प्रदान की जा चुकी हैं"- डॉ गोपाल जी ठाकुर, सांसद

वृद्ध और दिव्यांगजन को होगी सहूलियत: उन्होंने बताया कि स्पाइस जेट का विमान दरभंगा से 11 बजकर 20 बजे प्रस्थान कर 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. वहीं अयोध्या से 9 बजकर 40 बजे उड़ान भरने के बाद 10 बजकर 50 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी. वही उन्होंने कहा कि इससे लोग कम समय में अयोध्या जाकर सीताराम का दर्शन कर पूजा अर्चना कर सकेंगे. इससे महिला, वृद्ध और दिव्यांगजन को काफी सहूलियत मिलेगी. वही उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए आठ करोड़ मिथिलावासी को राम दर्शन का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंःDarbhanga Air Fare : 'इसलिए बिहार में महंगा है हवाई किराया..' बीजेपी MP ने बताई ये वजह.. बड़ा सवाल, अब क्या कहेंगे मंत्री संजय झा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details