करनाल: एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला है. करनाल के मेरठ रोड पर एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने 14 वर्षीय लड़की को टक्कर मार दी. जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक को रोक लिया लेकिन आरोपी युवक फरार हो गया. लोगों ने बाइक पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक के जीजा राजिंदर से मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय मनीषा पीर बाबा के भंडारे से प्रसाद लेकर अन्य दो-तीन लड़कियों के साथ अपने घर वापस जा रही थी. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बुलेट ने उसको टक्कर मार दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
मनीषा अपनी बहन के घर करनाल आई हुई थी. जो मूल रूप से करनाल के मुबारकाबाद गांव की रहने वाली थी. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही यह हादसा हुआ बाइक सवार युवक अपनी बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गया. बाइक बिल्कुल नई है, जिसको एक नवयुवक चल रहा था. पीड़ित परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है.