हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बुलेट ने 14 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत - GIRL DEATH IN ACCIDENT

करनाल में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई.

GIRL DEATH IN ACCIDENT
बाइक की टक्कर में लड़की की मौत (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 3:52 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 4:01 PM IST

करनाल: एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला है. करनाल के मेरठ रोड पर एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने 14 वर्षीय लड़की को टक्कर मार दी. जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक को रोक लिया लेकिन आरोपी युवक फरार हो गया. लोगों ने बाइक पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक के जीजा राजिंदर से मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय मनीषा पीर बाबा के भंडारे से प्रसाद लेकर अन्य दो-तीन लड़कियों के साथ अपने घर वापस जा रही थी. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बुलेट ने उसको टक्कर मार दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

मनीषा अपनी बहन के घर करनाल आई हुई थी. जो मूल रूप से करनाल के मुबारकाबाद गांव की रहने वाली थी. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही यह हादसा हुआ बाइक सवार युवक अपनी बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गया. बाइक बिल्कुल नई है, जिसको एक नवयुवक चल रहा था. पीड़ित परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है.

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. वही बुलेट बाइक को पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने महिला टीचर को कुचला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ट्रक का टायर चेंज कर रहे थे ड्राइवर और हेल्पर, पीछे से आ रहे ट्रॉले ने कुचल डाला

Last Updated : Jan 3, 2025, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details