दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में 2 की मौत, 10 घायल - Eastern Peripheral Expy Accident - EASTERN PERIPHERAL EXPY ACCIDENT

NOIDA ROAD ACCIDENT: थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे गए. इस घटना में अभी तक दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, 10 लोग घायल हैं. पुलिस ने मौके से ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

Etv Bharat
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 15, 2024, 3:06 PM IST

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर (ETV Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार इको कार ने पीछे से टक्कर मारी. यह हादसा इतना भीषण था कि इको कार के परखच्चे उठ गए और कार में सवार एक महिला सहित 12 व्यक्ति घायल हो गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कारःग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात लगभग 12:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पोल नंबर 70 के पास ट्रक से लोहे का सामान गिर गया था. ड्राइवर ट्रक को रोककर लोहे के सामान को चेक कर रहा था. इस दौरान पानीपत से डासना, सिकंदराबाद बुलंदशहर होते हुए बदायूं जा रही एक इको कार ने तेज रफ्तार से ट्रक में पीछे से टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कर के परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: दो दिन बाद MBA के लिए जाना था विदेश, सड़क हादसे में चली गई जान

हादसे की सूचना के बाद दादरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी नवीन हॉस्पिटल व अशोक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है. वही चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिनको ग्रेटर नोएडा की जिम्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसाः करंट लगने से 13 साल के लड़के की मौत, क्रिकेट खेलने के दौरान चपेट में आया

ABOUT THE AUTHOR

...view details