नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार इको कार ने पीछे से टक्कर मारी. यह हादसा इतना भीषण था कि इको कार के परखच्चे उठ गए और कार में सवार एक महिला सहित 12 व्यक्ति घायल हो गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कारःग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात लगभग 12:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पोल नंबर 70 के पास ट्रक से लोहे का सामान गिर गया था. ड्राइवर ट्रक को रोककर लोहे के सामान को चेक कर रहा था. इस दौरान पानीपत से डासना, सिकंदराबाद बुलंदशहर होते हुए बदायूं जा रही एक इको कार ने तेज रफ्तार से ट्रक में पीछे से टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कर के परखच्चे उड़ गए.