पटना:पिछले कुछ दिनों से पूर्व मंत्री मुकेश सहनीको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पाला बदल सकते हैं. उनके पिता की हत्या के बाद से बीजेपी नेताओं के साथ उनकी नजदीकी की खूब चर्चा चल रही है. इसी बीच उन्होंने अचानक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स की प्रोफाइल फोटो बदल ली है. उन्होंने अपनी तस्वीर के बदले तिरंगा झंडा की तस्वीर लगा ली है. जिसके बाद से अटकलें तेज हो गईं हैं कि वह इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ सकते हैं.
बीजेपी के तिरंगा अभियान की अपील का असर?:बीजेपी पूरे देश में अभी 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है. बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने अपनी प्रोफाइल तस्वीर हटाकर तिरंगा लगा लिया है. अब मुकेश सहनी ने भी अपनी तस्वीर हटाकर तिरंगे को प्रोफाइल बनाया है. इससे इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि मुकेश सहनी भी बीजेपी के नेताओं से प्रभावित होकर ही हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए हैं.
तेजस्वी यादव को देंगे झटका:अगर मुकेश सहनी पाला बदलते हैं तो यह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि दोनों के बीच हालिया लोकसभा चुनाव में अच्छी बॉन्डिंग दिखी थी. सहनी के पिता के निधन के बाद पटना आवास पर जाकर तेजस्वी ने उनसे मुलाकात भी की थी. उससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी मुकेश सहनी से मिलकर सांत्वना व्यक्त की थी.
2024 चुनाव में आरजेडी से गठबंधन:2024 लोकसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल हुई थी. तेजस्वी यादव ने आरजेडी कोटे की तीन सीट मुकेश सहनी की पार्टी को दिया था. मोतिहारी, गोपालगंज और झंझारपुर से वीआईपी के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़े थे. हालांकि तीनों सीटों पर हार मिली थी. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान मुकेश सहनी और तेजस्वी प्रसाद यादव ने पूरे बिहार में इंडिया गठबंधन के लिए 251 चुनावी सभा को संबोधित किया था. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए थे.
कुछ दिन पहले पिता की हुई थी हत्या:मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की पिछले दिनों दरभंगा में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद बिहार में इसको लेकर बहुत आरोप-प्रत्यारोप हुआ था. मुकेश सहनी के पिता के श्राद्ध कर्म में बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे टेलीफोन पर बात की थी.
पाला बदलने पर वीआईपी नेता ने क्या बोला?:माना जा रहा है कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि मुकेश सहनी के प्रोफाइल फोटो बदले जाने पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा, 'तिरंगा झंडा पर किसी एक पार्टी का कॉपीराइट नहीं है. अभी स्वतंत्रता दिवस का पूरे देश में माहौल है, इसीलिए उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है. जहां तक गठबंधन बदलने की बात है तो मुकेश सहनी अभी भी इंडिया गठबंधन के साथ हैं.'